ददरी मेला में झूला और प्रदर्शनी की संयुक्त नीलामी की तिथि तय, 90 लाख रुपये से अधिक जा सकती हैं बोली



बलिया : ददरी मेला में झूला और प्रदर्शनी की संयुक्त नीलामी 31 अक्टूबर को शाम 3 बजे गंगा बहुद्देशीय सभागार में होगी। यह नीलामी खुली बोली प्रक्रिया के तहत आयोजित है, जिसमें पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था की गई हैं। सूत्रों के अनुसार, झूला और प्रदर्शनी के लिए 80 लठ्ठा भूमि निर्धारित की गई है, जिसका मूल्य 90 लाख रुपये तय किया गया है। नीलामी में भाग लेने के लिए आरक्षित धनराशि 09 लाख रुपये नकद रूप में जमा करनी होगी।
500 दर्शकों के लिए नीलामी स्थल पर बोली प्रक्रिया देखने की व्यवस्था की गई है, जिससे आम नागरिक भी इस खुले और निष्पक्ष तंत्र को प्रत्यक्ष रूप से देख सकेंगे। नीलामी की प्रक्रिया को एलईडी स्क्रीन पर लाइव डिस्प्ले किया जाएगा। एनआईसी की टीम द्वारा इसे ऑनलाइन (यूट्यूब या अन्य माध्यमों से) प्रसारित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी, ताकि किसी भी स्तर पर पारदर्शिता पर प्रश्न न उठे। प्रशासन ने सभी इच्छुक बोलीदाताओं, मीडिया कर्मियों और दर्शकों से अनुरोध किया है कि वे समय से उपस्थित होकर इस प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करें।



Comments