बलिया का ऐतिहासिक ददरी मेला : झूलों की नीलामी ने तोड़ा अब तक का सभी रिकॉर्ड, 1.30 करोड़ की लगी बोली



बलिया : जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में शुक्रवार को गंगा बहुद्देशीय सभागार में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज की अध्यक्षता में गठित समिति के समक्ष झूलों व प्रदर्शनी की खुली नीलामी संपन्न हुई। नीलामी प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रही। इस नीलामी की प्रक्रिया को यू-ट्यूब के माध्यम से लाइव प्रसारित किया गया।
नीलामी में झूलों सहित प्रदर्शनी के लिए वर्ष 2025 में 1 करोड़ 30 लाख रुपए (130 लाख) की सर्वाधिक बोली लगाई गई। यह राशि विगत वर्ष 2024 में प्राप्त 82.10 लाख रुपए की तुलना में 47.90 लाख रुपए अधिक है। साथ ही अधिकारियों ने बताया कि यह ददरी मेले के इतिहास में झूलों की अब तक की सर्वाधिक बोली है। इससे न केवल मेले की आय में अभूतपूर्व वृद्धि होगी, बल्कि मेला प्रबंधन को और सुदृढ़ करने में भी मदद मिलेगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने इस पारदर्शी प्रक्रिया के सफल संचालन के लिए समिति के सभी सदस्यों, उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों और बोलीकर्ताओं का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि ददरी मेला अब नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है। इस नीलामी प्रक्रिया में सीआरओ त्रिभुवन, अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार, मीडिया बंधु, दर्शकगण, बोलीकर्ता तथा संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।



 
             
          
          
          
          
                 
                 
                 
                 
                 
                 
               
Comments