एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, मत्स्य निरीक्षक रंगे हाथों गिरफ्तार



Lucknow : मत्स्य पालक विभाग अभिकरण कार्यालय में तैनात मत्स्य निरीक्षक विकास कुमार दीपांकर को विजिलेंस टीम ने 14 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तर कर लिया। वह फाइल पास करने के नाम पर 15 हजार रुपये की मांग कर रहा था। टीम उसे गिरफ्तार करके प्रयागराज ले गई है। विजिलेंस टीम बृहस्पतिवार को विकास भवन पहुंची। मत्स्य निरीक्षक विकास कुमार को 15 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। गिरफ्तारी की खबर से पूरे विकास भवन में हड़कंप मच गया।
पट्टी थाना क्षेत्र के रायगढ़ गांव निवासी प्रदीप कुमार सिंह पुत्र विजय राज सिंह ने 24 अक्तूबर ने विजिलेंस विभाग को दिए तहरीर में कहा था कि से रायगढ़ गांव के तालाब का मत्स्य पालन पट्टे के लिए उसने किसान क्रेडिट कार्ड की मांग की थी। इसके लिए आवेदन मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विभाग अभिकरण के कार्यालय में समस्त दस्तावेज के साथ जमा किया था। क्षेत्र के निरीक्षक अधिकारी विकास कुमार दीपांकर से मिला लेकिन दो-तीन दिन बीत जाने के बाद भी विकास कुमार दीपांकर द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की। इसके बाद उसने मुख्यमंत्री पोर्टल जनसुनवाई के माध्यम से आईजीआरएस पर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद मत्स्य निरीक्षक विकास कुमार से मिला तो उन्होंने बताया कि आपका आवेदन पत्र हमने देखा है।
आपको लगभग एक लाख रुपये का किसान क्रेडिट कार्ड जारी हो सकता है, लेकिन इसके लिए 15 हजार रुपये देने होंगे। इसकी शिकायत उसने विजलेंस प्रयागराज से की तो मत्स्य निरीक्षक को रंगे हाथों पकड़ने की तैयारी शुरू कर दी गई। बृहस्पतिवार को सतर्कता अधिष्ठान प्रयागराज ने निरीक्षक धनंजय वर्मा के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन कर विकास भवन प्रतापगढ़ में मत्स्य निरीक्षक विकास कुमार दीपांकर को 15 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।



Comments