देश व समाज के हित में भ्रूण हत्या का करें विरोध, बच्चों की शिक्षा पर रहे फोकस : पीसी बरनवाल



बेल्थरारोड, बलिया : ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, बलिया के अवर अभियन्ता इंजीनियर पीसी बरनवाल ने कहा कि आधुनिक युग में आने वाले कल के लिए अपने बच्चों को शिक्षित कर उन्हें योग्य बनाने में हमें हर सम्भव प्रयास करना चाहिए। आज दहेज की मार के चलते देश के अन्दर बेटों के सापेक्ष बेटियों की संख्या दर में तेजी से कमी हो चुकी है, जिसके कारण बेटों की शादियां होनी एक समस्या बन गई है। हमें देश व समाज के हित में भ्रूण हत्या का विरोध करना चाहिए, ताकि बेटियों की संख्या में इजाफा हो सकें। उन्होंने सरकार की उस योजना की सराहना की, जिसमें बेटी पढ़ाओं-बेटी बढ़ाओं का नारा देकर बेटियों को मिशन फेज 5.0 के तहत आत्म निर्भरता के साथ जागरुक किया रहा है।
स्थानीय नगर के पन्ना लाल कटरा स्थित बरनवाल वैश्य अतिथि भवन में बुधवार की देर शाम आयोजित समारोह में नवनिर्मित शौचालय का लोकार्पण करने के बाद बतौर मुख्य अतिथि अवर अभियन्ता पीसी बरनवाल ने कहा कि बरनवाल समाज के लोग ब्यवसाय में ज्यादा, लेकिन शिक्षा में काफी पीछे चल रहे हैं। बच्चों के भविष्य के लिए बच्चों को शिक्षित करने में हर सम्भव प्रयास करें। अभी भी कुछ दहेज लोभी पड़े हुए हैं, उनका सामाजिक बहिष्कार करें। ऐसे परिवारों में कत्तई अपनी बेटियों की शादिया न करें, जो दहेज की मानसिकता बनाए हुए हैं।

बरनवाल समाज के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद बरनवाल ने मुख्य अतिथि इंजीनियर पीसी बरनवाल की सराहना करते हुए कहा कि हम अपने समाज से चाहेंगे कि हर कोई प्रयास करके सरकारी सेवा में आने के लिए अपने बच्चों को शिक्षित करने का हर सम्भव प्रयास करे। उन्होंने बरनवाल वैश्य अतिथि भवन के मुख्य द्वार में स्थापित लोहे की जर्जर फाटक की जगह नया फाटक अपनी तरफ से लगवाने की घोषणा भी की।
स्थानीय समिति एवं समारोह के अध्यक्ष पुरुषोत्तम जी बरनवाल ने मुख्य अतिथि का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके आमंत्रण को स्वीकार कर समारोह में भाग लिया। समारोह में गणेश बन्दना के बाद मुख्य अतिथि के सम्मान में अक्षिता बरनवाल, अयास एवं हर्षित बरनवाल ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। दिब्यांशी एवं दीपाली बरनवाल ने डीजे पर भक्ति गीत से अपनी मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। समारोह के मुख्य आयोजक एवं नगर समिति के कोषाध्यक्ष योगेश्वर प्रसाद बरनवाल पप्पू ने मुख्य अतिथि, जिलाध्यक्ष राजेन्द्र बरनवाल एवं नगर समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम बरनवाल को अंगवस्त्रम् से सम्मानित किया।

नगर समिति के मंत्री अनुपम बरनवाल ने सफल आयोजन के लिए सभी का आभार प्रकट किया। समारोह की शुरुआत बरनवाल समाज के आदि पुरुष महाराजा अहिबरन जी के चित्र पर मुख्य अतिथि पीसी बरनवाल द्वारा माल्यार्पण एवं पूजन के साथ हुई। इस मौके पर ओमप्रकाश बरनवाल, जयप्रकाश बैद्य, गोपाल जी बरनवाल, लल्लन बरनवाल, रामविलाश बरनवाल, घनश्याम बरनवाल सोनू, प्रियांशु बरनवाल, अनूप बरनवाल, शुभम बरनवाल, नागेश्वर बरनवाल, शक्ति बरनवाल, मुरली बरनवाल, सुनील कुमार बरनवाल, भूनेश्वर बरनवाल, अमित बरनवाल, चंद्रकांत बरनवाल विक्की, आदर्श बरनवाल, अंशू बरनवाल, शिवकुमार बल्टू जी आदि मौजूद रहे। संचालन वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश बरनवाल ने किया।



Comments