कार्तिक पूर्णिमा स्नान : गंगा घाट पर चल रही तैयारियों का CDO ने किया निरीक्षण, दिये निर्देश



बलिया : आगामी कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने रविवार को स्नान घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ मुख्य राजस्व अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बलिया, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने व्यवस्थाओं को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि है, इसलिए सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें। निरीक्षण के दौरान निम्न निर्देश दिए गए जिसमें बैरिकेटिंग का कार्य, जो वर्तमान में प्रगति पर है, उसे कल रात तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आरती मंच के लिए टेंट और अन्य व्यवस्थाओं की सामग्री कल तक स्थल पर पहुँचाकर रात तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
प्रकाश व्यवस्था का कार्य आज रात तक ठेकेदार द्वारा पूरा करने के निर्देश दिए गए। मार्ग की मरम्मत हेतु अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड को बोरी डालकर सुधार कार्य करने तथा लोक निर्माण विभाग को सड़क मरम्मत का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए। सभी विभागों को कैंप लगाकर युद्धस्तर पर कार्य करने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, इसलिए सभी व्यवस्थाएँ सुचारु एवं सुरक्षित होनी चाहिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



Comments