कार्तिक पूर्णिमा स्नान : बलिया में 4 और 5 नवम्बर को रूट डायवर्जन, यहां जानिएं पूरी यातायात व्यवस्था

कार्तिक पूर्णिमा स्नान : बलिया में 4 और 5 नवम्बर को रूट डायवर्जन, यहां जानिएं पूरी यातायात व्यवस्था

बलिया : कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व के दृष्टिगत बलिया शहर क्षेत्र में लाखों की संख्या में स्नानार्थियों द्वारा गंगा स्नान व महर्षि भृगु मुनि, दर्दर मुनि तथा बाबा बालेश्वरनाथ जी का दर्शन पूजन किया जाता है। कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओँ की भारी भीड़ को देखते हुए पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत 04/05 नवम्बर को पार्किंग, बैरियर प्वाइंट व रूट डायवर्जन किया गया है, ताकि किसी को दिक्कत न हों।

बैरिया की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को थाना दुबहड़ के पास 04 नवम्बर 2025 को प्रातः 08.00 बजे से 05 नवम्बर 2025 को समय 24.00 बजे तक रोका जायेगा। यदि वाहन नरहीं व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं, तो चिरैया मोड़ से सहतवार, बांसडीह, सुखपुरा होते हुए गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से फेफना व नरहीं जायेंगे। वहीं, रेवती, सहतवार, बांसडीह की तरफ से आने वाले भारी वाहन को थाना बांसडीह रोड के पास 04 नवम्बर को प्रातः 08.00 बजे से 05 नवम्बर को समय 24.00 बजे तक रोका जायेगा। यदि वाहन नरही, रसड़ा व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं, तो सुखपुरा, गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) होते हुए फेफना, नरहीं जायेंगे।

सिकन्दरपुर से आने वाले भारी वाहनों को हनुमानगंज चौकी के पास 04 नवम्बर को प्रातः 08.00 बजे से 05 नवम्बर को समय 24.00 बजे रोका जायेगा । यदि सिकन्दरपुर से आने वाले वाहन दुबहड़, हल्दी बैरिया जाना चाहते है, तो सुखपुरा, बांसडीह, सहतवार होते हुए जायेंगे। यदि वाहन नरहीं व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं तो सुखपुरा, गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से होते हुए फेफना व नरहीं जायेंगे।

यह भी पढ़े बलिया शहीद चौक स्थित बर्तन घर में लगी भीषण आग, धधकते लपटों से मची अफरा-तफरी

रसड़ा व नरहीं की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को फेफना तिराहा के पास 04 नवम्बर को प्रातः 08.00 बजे से 05 नवम्बर को समय 24.00 बजे तक रोका जायेगा। यदि वाहन बैरिया की तरफ जाना चाहते हैं तो गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बांसडीह, सहतवार होते हुए जायेंगे। गड़वार की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को अगरसण्डा के पास 04 नवम्बर को प्रातः 08.00 बजे से 05 नवम्बर को समय 24.00 बजे तक रोका जायेगा। यदि वाहन हल्दी, बैरिया की तरफ जाना चाहते हैं तो गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बांसडीह, सहतवार होते हुए जायेंगे।

यह भी पढ़े 6 October 2025 Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल

श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के वाहनों (बड़े वाहन) के लिए बैरियर/डायवर्जन/पार्किंग स्थल 04 नवम्बर को समय 15.00 बजे से 05 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा स्नान समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।बांसडीह की तरफ से आने वाले चार पहिया/तीन पहिया वाहनों को अमृतपाली हॉलीक्रास स्कूल के पास रोका जायेगा। कोई भी चार/तीन पहिया वाहन शहर क्षेत्र की तरफ नहीं जायेंगे। वहीं, महावीर घाट (बैरियर) बनाया जायेगा, जहां महावीर घाट चौराहा से स्नान घाट मार्ग की तरफ किसी भी प्रकार के (जैसे-दो/तीन/चार पहिया) वाहन नहीं जायेंगे । 

बांसडीह, रेवती, सहतवार से शहर की तरफ आने वाले चार पहिया/तीन पहिया वाहनों को पालिटेक्निक चौराहा से डायवर्ट कर पालिटेक्निक मैदान में पार्क किया जायेगा, जिसमें लगभग 700 से 800 वाहनों को पार्क करने की व्यवस्था है। सिकन्दपुर सुखपुरा, खेजुरी से शहर की तरफ आने वाले छोटे/बडे सभी वाहनों को बहादुर पुर पुलिया जनेश्वरमिश्र पार्क रोड पर डायवर्ट किया जायेगा। चूंकि वहां पर पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है, इसलिए जनेश्वरमिश्र पार्क रोड पर ही सभी वाहनों को पार्क किया जायेगा।

नगरा, गड़वार से शहर की तरफ आने वाले छोटे/बडे सभी वाहनों को गड़वाररोड सावित्री नगर कालोनी से डायवर्ट किया जायेगा। पास में ही सलोनी व्यूटी पार्लर गली के खाली जमीन में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी, जिसमें लगभग 100 से 150 वाहनों को पार्क करने की व्यव्सथा है। रसडा, नरहीं, चितबड़ा गांव, फेफना से शहर की तरफ आने वाले छोटे बडे सभी प्रकार के वाहनों को माल्देयपुर मोड़ तिराहा से डायवर्ट कर पास ही में बने पार्किंग स्थल पर पार्क किया जायेगा। बैरिया, हल्दी, दुबहड़ से शहर की तरफ आने वाले छोटे बडे सभी प्रकार के वाहनों को पिपरा माफी ढ़ाला से डायवर्ट किया जायेगा। चूंकि आस पास में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे वाहनों को पिपरा माफी ढ़ाला से जमुआ बन्धे तक पार्क किया जायेगा। 

स्नानार्थियों के दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग स्थल

महुआ मोड़ मिड्ढी से आगे रेलवे स्टेशन के पीछे पार्किंग में लगभग 100 से 150 वाहन पार्क किये जाने की व्यवस्था है। टीडी कालेज ग्राउण्ड सिविल लाइन चौकी के सामने लगभग 1500 से 2000 वाहन पार्क किये जाने की व्यवस्था है। काजीपुरा रेलवे क्रासिंग मालगोदाम रेलवे मैदान में लगभग 100 से 150 वाहन पार्क किये जाने की व्यवस्था है। रामलीला मैदान जापलिनगंज मैदान में लगभग 1200 वाहनों को पार्क किये जाने की व्यवस्था है। सतीश चन्द डिग्री कालेज के सामने व बगल में दो पार्किंग स्थल हैं, जिसमें लगभग 4000 वाहनों को पार्क किये जाने की व्यवस्था है। वहीं, टाउन हाल ग्राउण्ड में लगभग 550 वाहनों को पार्क किये जाने की व्यवस्था है।

ई-रिक्शा रुट व्यवस्थापन

बहादुरपुर से शहर की तरफ आने वाले ई-रिक्शा को कुंवर सिंह चौराहे पर बैरियर लगाकर रोका जायेगा। फेफना, सागरपाली व माल्देयपुर  से शहर की तरफ आने वाले ई –रिक्शा को चित्तूपाण्डेय चौराहे पर बैरियर लगाकर रोका जायेगा। वहीं, हल्दी, दुबहड़ से शहर की तरफ आने वाले ई-रिक्शा को पिपरा माफी ढाला के पास बैरियर लगाकर रोका  जायेगा, जबकि बांसडीह रोड से शहर के तरफ आने वाले ई-रिक्शा को एनसीसी तिराहा के पास बैरियर लगाकर रोका जायेगा। मिढ्ढा से शहर के तरफ आने वाले ई-रिक्शा को रोडवेज बस स्टैण्ड तिराहा के पास बैरियर लगाकर रोका जायेगा। हालांकइ मरजेन्सी सेवा जैसे फायर सर्विस, एम्बुलेन्स, प्रशासनिक वाहनों के लिए छूट रहेगी।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

2.25 करोड़ की रिश्वत मांगने में फंसे BSA और दो जिला समन्वयक, FIR का आदेश 2.25 करोड़ की रिश्वत मांगने में फंसे BSA और दो जिला समन्वयक, FIR का आदेश
UP News : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का बेसिक शिक्षा विभाग एक बार फिर भ्रष्टाचार के लपेटे में आ...
कार्तिक पूर्णिमा स्नान : गंगा घाट पर चल रही तैयारियों का CDO ने किया निरीक्षण, दिये निर्देश
बिहार में लहराएगा भगवा : आदित्य नारायण तिवारी
Ballia News : गंगा घाट पर चल रही कार्तिक पूर्णिमा की विशेष तैयारी
बलिया में मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास की कवायद तेज, कार्यवाहक प्राचार्य ने परिवहन मंत्री और अधिकारियों संग की चर्चा
कार्तिक पूर्णिमा स्नान : बलिया में 4 और 5 नवम्बर को रूट डायवर्जन, यहां जानिएं पूरी यातायात व्यवस्था
स्कूल बना अखाड़ा : रसोईयों और शिक्षिका में पटका-पटकी, यहां देखें जमकर हुई मारपीट का Video