स्कूल बना अखाड़ा : रसोईयों और शिक्षिका में पटका-पटकी, यहां देखें जमकर हुई मारपीट का Video



UP News : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला शिक्षा क्षेत्र पुरवा के ऊंचगांव सानी स्थित प्राथमिक विद्यालय का है, जहां सहायक अध्यापिका और रसोईया में जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान शिक्षिका ने एक रसोईया को बाल पकड़कर गिरा दिया। हालांकि रसोईया ने भी शिक्षिका के बाल पकड़ लिए। पीछे एक रसोईया डंडा लेकर खड़ी हो गई। प्रकरण में बीईओ की जांच के बाद बीएसए ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया है। शिक्षिका पर स्टाफ से भी अभद्रता के आरोप लगे हैं। हालांकि आपका अपना Purvanchal24.com वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
प्रसारित वीडियो में सहायक अध्यापिका व रसोइयों के बीच मारपीट होते दिखाई पड़ रही है। वीडियो प्रसारित होने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश सिंह ने विद्यालय पहुंचकर जांच की। बीईओ ने जांच के दौरान पाया कि सहायक अध्यापिका प्रियंका श्रीवास्तव रसोईया प्रज्ञा से मीड-डे-मील भोजन की गुणवत्ता को लेकर बहस कर रहीं थी। तभी दो अन्य रसोईया मंजू और लक्ष्मी भी मौके पर आ पहुंची। बहस इतनी बढ़ गई कि नौबत हाथापाई पर आ गई और देखते ही देखते रसोईयाें और सहायक अध्यापिका में मारपीट होने लगी। विद्यालय के अन्य स्टाफ द्वारा किसी तरह से उक्त सभी को समझाया गया।
ग्राम प्रधान अतुल चौधरी ने बताया कि पूर्व में भी सहायक अध्यापिका प्रियंका श्रीवास्तव द्वारा स्टाफ व बच्चों सहित उनके अभिभावकों से अभद्रता की जा चुकी है। जिसकी शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी से की गई थी। शनिवार की घटना से बच्चों में भय का माहौल व्याप्त है। घटना की पूरी रिपोर्ट खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने बीएसए अमिता सिंह को भेज दी। बीएसए अमिता सिंह ने बताया कि सहायक अध्यापिका प्रियंका श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संबद्ध किया है। साथ ही हसनगंज खंड शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच सौंपी है।
शिक्षिका पर यह भी आरोप
बीएसए ने बताया कि विद्यालय के प्रधान शिक्षक एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र में सहायक शिक्षिका प्रियंका श्रीवास्तव पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट किए जाने, छात्र उपस्थिति पंजिकाएं बाहर फेंकने और सभी शिक्षकों को को शिक्षण कार्य न करने देने की बात कहने का आरोप है। रसोईयों से हाथापाई के बाद एक छात्रा अंशिका कक्षा चार को काफी पीट दिया, जिससे सारे छात्र सहमे एवं डरे हुए हैं।
https://twitter.com/upbasic_shiksha/status/1984652279795106188?t=lETSKP6pBIZwqZGUNHPGug&s=19



Comments