मदरसे से मिला नकली नोट का जखीरा, 19 लाख के साथ इमाम गिरफ्तार



खंडवा : जिले के जावर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मदरसे से 19 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई एक वायरल वीडियो के आधार पर की, जिसमें स्थानीय लोगों ने संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी दी थी। जांच के दौरान पुलिस को मस्जिद के इमाम जुबेर अंसारी के कमरे से 500 और 100 रुपये के नोटों के कई बंडल मिले।
पुलिस के अनुसार, यह मामला पेठिया गांव का है, जहां स्थित एक मदरसे में नकली नोटों का यह जखीरा छिपाया गया था। इमाम जुबेर अंसारी वर्तमान में महाराष्ट्र के मालेगांव में इसी मामले में पहले से गिरफ्तार है। पुलिस को शक है कि नकली नोटों के इस नेटवर्क का तार महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के अन्य जिलों से भी जुड़ा हो सकता है।
ASP महेंद्र तारनेकर ने बताया कि पुलिस को एक वायरल वीडियो के माध्यम से सूचना मिली थी, जिसमें गांव के कुछ लोगों ने इमाम के कमरे में संदिग्ध बंडल रखे जाने की बात कही थी। सूचना के बाद जावर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम बनाई गई और पेठिया गांव के मदरसे में दबिश दी गई। तलाशी के दौरान पुलिस को बड़ी मात्रा में नकली नोट मिले, जिनकी प्रारंभिक गिनती में राशि करीब 19 लाख रुपये बताई गई है।
पुलिस के मुताबिक, बरामद किए गए नकली नोटों में अधिकतर 500 रुपये के हैं, जबकि कुछ 100 रुपये के नोट भी मिले हैं। सभी नोट देखने में असली जैसे हैं, लेकिन जांच में फर्जी साबित हुए। पुलिस ने मौके से बरामद नकली नोटों को जब्त कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी जुबेर अंसारी बुरहानपुर जिले का रहने वाला है। कुछ दिन पहले महाराष्ट्र पुलिस ने उसे मालेगांव से गिरफ्तार किया था। उस समय भी नकली नोट छापने और फैलाने के आरोप में कार्रवाई हुई थी। अब खंडवा पुलिस को उसके कमरे से फिर से बड़ी मात्रा में फर्जी करेंसी मिली है, जिससे इस नेटवर्क की गहराई का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। ASP तारनेकर ने बताया कि इस मामले में बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस नोटों की पूरी गिनती कर रही है और यह भी जांच की जा रही है कि इस नकली नोट गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं।



Comments