साबरमती एक्सप्रेस में आर्मी जवान की हत्या, चलती ट्रेन में मर्डर से मचा हड़कम्प



Rajsthan News : राजस्थान के बीकानेर से होकर गुजर रही ट्रेन जम्मूतवी-साबरमती एक्सप्रेस में सेना के एक जवान की हत्या ने सनसनी फैला दी है। घटना की जानकारी मिलते ही अलर्ट मोड पर आई रेलवे पुलिस ने कुछ ट्रेन अटेंडेंट को हिरासत में लिया है। सोमवार को आरपीएफ थाना बीकानेर के SHO आनंद कुमार के मुताबिक इंडियन आर्मी का जवान जिगर कुमार चौधरी पंजाब के फिरोजपुर से साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुआ था।
गुजरात के साबरमती पहुंचने से पहले ही आर्मी के जवान का रास्ते में लूणकरणसर और बीकानेर रेलवे स्टेशन के बीच कुछ युवकों के साथ विवाद हो गया। इसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। SHO का कहना है कि युवकों ने जिगर कुमार चौधरी के शरीर पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए, जिससे इंडियन आर्मी का जवान बुरी तरह से लहूलुहान हो गया और डिब्बे में चारों तरफ खून ही खून हो गया।
बीकानेर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने के बाद जिगर कुमार को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने जवान को मृत घोषित कर दिया है। उन्होंने बताया है कि जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, झगड़ा करने वाले युवक फरार हो गए हैं, पुलिस ने इस मामले में रेलवे के कुछ संविदा अटेंडेंट को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर दी है। आशंका जताई गई है कि सेना के जवान का अटेंडेंट के साथ की झगड़ा हुआ था।



Comments