Ballia News : गंगा घाट पर चल रही कार्तिक पूर्णिमा की विशेष तैयारी



मझौवां, बलिया : प्रभाकर सेवा शिविर पचरुखादेवी गायघाट द्वारा कालीमंदिर गंगापुर (हुकुमछपरा) गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा की विशेष तैयारी चल रही है। संस्था द्वारा कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर गंगा पूजन एवं आरती प्रस्तावित है। आरती और स्नानार्थियों की सेवा की विशेष रूप से तैयारी की जा रही है। श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण, रात्रि भोजन, चाय-पानी और चिकित्सा की समुचित व्यवस्था रहेगी।
रविवार को गंगा घाट स्थित महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम के आचार्य पं. मोहित पाठक व प्रभाकर सेवा शिविर के अध्यक्ष समाजसेवी संजय सिंह के साथ ही राजेश पान्डेय, अशोक सिंह, सुरेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह, अजय सिंह पिन्टु, मुन्ना गिरी, अशुतोष सिंह पिंकू, बलिराम सिंह, रमेश चौहान, राजकिशोर सिंह, राजन, दिलीप सिंह, सोनू गुप्ता, ओमप्रकाश यादव, लोहा यादव, सुनील पान्डेय व कौशल पान्डेय इत्यादि ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।
हरेराम यादव



Comments