कार्तिक पूर्णिमा पर होगी दिव्य और भव्य गंगा महाआरती,, तैयारी में जुटे महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम के बटुक

कार्तिक पूर्णिमा पर होगी दिव्य और भव्य गंगा महाआरती,, तैयारी में जुटे महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम के बटुक

बलिया : कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर होने वाली भव्य गंगा महाआरती की तैयारियां महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम, रामगढ़ गंगापुर में पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ चल रही हैं। गुरुकुल के बटुक ब्रह्मचारियों द्वारा प्रतिदिन वैदिक मंत्रोच्चार, दीप सज्जा और गंगा घाट की अलंकरण प्रक्रिया में सक्रिय रूप से सहभाग किया जा रहा है।

आचार्य पं. मोहित पाठक जी के निर्देशन में गंगाधर घाट पर इस बार दीपमालाओं, वैदिक वेदघोष, शंखध्वनि और भृगुवंशी आरती क्रम के साथ विशेष पूजा अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा। गुरुकुल के गंगा आरती, वेद पाठ, गोसेवा, संस्कृत शिक्षा, एवं भागवत प्रचार जैसे प्रकल्पों से जुड़े सेवक भी इस आयोजन को सफल बनाने में पूर्ण समर्पण के साथ लगे हैं।

इस पावन अवसर पर गंगापुर, बलिया तथा आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुँचकर गंगा पूजन, दीपदान एवं आरती दर्शन का लाभ उठाएंगे। गुरुकुल परिवार ने सभी धर्मप्रेमी जनों से आह्वान किया है कि वे गंगा माता की आराधना में सम्मिलित होकर “नित्य शिवार्चन गंगा आरती प्रकल्प” में सहयोगी बनें। इस अवसर आचार्य शौनक द्विवेदी जी, अरविंद तिवारी जी, सचिव अशोक मिश्र, राजकुमार उपाध्याय, राजन, बिट्टू सिंह, धीरज, दीपू, बबलू, रजलू पांडेय, कौशल पांडेय, उमाशंकर पांडेय इत्यादि उपस्थित रहें।

यह भी पढ़े JNCU Ballia : दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने युवाओं को दिए खास संदेश, जानिएं किसे मिला स्वर्ण और चांसलर पदक

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

कार्तिक पूर्णिमा पर होगी दिव्य और भव्य गंगा महाआरती,, तैयारी में जुटे महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम के बटुक कार्तिक पूर्णिमा पर होगी दिव्य और भव्य गंगा महाआरती,, तैयारी में जुटे महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम के बटुक
बलिया : कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर होने वाली भव्य गंगा महाआरती की तैयारियां महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम, रामगढ़...
बलिया में 17 लाख की शराब के साथ एक गिरफ्तार, पांच पर मुकदमा
पुरानी पेंशन बहाली के लिए संसद से सड़क तक संघर्ष करेगा अटेवा : सत्येन्द्र राय
कार्तिक पूर्णिमा स्नान और ददरी मेला पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे चलवाई स्पेशल ट्रेनें
कार्तिक पूर्णिमा स्नान : प्रशासन अलर्ट, डीएम-एसपी ने परखी व्यवस्थाएं
गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित होने का 17 वर्ष पूर्ण : अविरल, निर्मल एवं प्रदूषण मुक्त करने को करना होगा पुन: भगीरथ प्रयास 
छोटी मठिया पर श्रीमद् भगवत महापुराण परायण से भक्तिमय हुई भृगुनगरी, कार्तिक पूर्णिमा पर विशाल भंडारा