बलिया में 17 लाख की शराब के साथ एक गिरफ्तार, पांच पर मुकदमा

बलिया में 17 लाख की शराब के साथ एक गिरफ्तार, पांच पर मुकदमा

बलिया : बैरिया पुलिस ने सोमवार की देर रात गोबर्धन पर्वत मंदिर के पास से एक अशोका लिलैंड पिकअप से 270 पेटी अवैध अंग्रजी शराब बरामद किया, जिसकी कीमत 1675200 रुपए बताई जा रही है। वही पुलिस ने पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त समेत पांच के विरूद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पिकअप को एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया।

पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम व पता चंदन सिंह यादव पुत्र बलिराम यादव (निवासी तपनी थाना सुखपुरा, बलिया) बताया। फरार अभियुक्त का नाम विकेश (निवासी खवासपुर थाना खवासपुर जिला भोजपुर बिहार) है। अभियुक्त चंदन सिंह पूछताछ में बताया कि वेदांस केडिया बलिया राजधानी रोड जलालपुर बलिया से पकड़े गए शराब को लादकर बिहार ले जाने के लिए अमरजीत सिंह पुत्र स्व चंद्रहास सिंह निवासी सिताबदीयर थाना बैरिया जनपद बलिया व विक्की सिंह द्वारा मंगाया गया था। जिसे बिहार प्रांत ले जाकर ऊंचे दाम पर बेचकर जो आमदनी होती, उसे हम लोग आपस में बराबर-बराबर बांट लेते है।

इससे हम लोगों का जीवकोपार्जन चलता है। पुलिस ने धारा 60(1)/63 आबकारी अधिनियम के तहत चंदन सिंह यादव पुत्र बलिराम यादव निवासी तपनी थाना सुखपुरा जनपद बलिया, विकेश निवासी खवासपुर थाना खवासपुर जनपद भोजपुर बिहार, अमरजीत सिंह पुत्र स्व चंद्रहास सिंह निवासी सिताबदियर थाना बैरिया जनपद बलिया, विक्की सिंह एवं वाहन स्वामी विनोद यादव पुत्र श्याम सुंदर यादव निवासी बाबू की बारी खरहातार थाना गड़वार जनपद बलिया के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया। वहीं वाहन को एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया।

यह भी पढ़े बलिया में अपहरण कर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी युवक

रोहित सिंह मिथिलेश

यह भी पढ़े Ballia News : पोखरे में डूबने से 5वीं के छात्र की मौत

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

कार्तिक पूर्णिमा पर होगी दिव्य और भव्य गंगा महाआरती,, तैयारी में जुटे महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम के बटुक कार्तिक पूर्णिमा पर होगी दिव्य और भव्य गंगा महाआरती,, तैयारी में जुटे महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम के बटुक
बलिया : कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर होने वाली भव्य गंगा महाआरती की तैयारियां महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम, रामगढ़...
बलिया में 17 लाख की शराब के साथ एक गिरफ्तार, पांच पर मुकदमा
पुरानी पेंशन बहाली के लिए संसद से सड़क तक संघर्ष करेगा अटेवा : सत्येन्द्र राय
कार्तिक पूर्णिमा स्नान और ददरी मेला पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे चलवाई स्पेशल ट्रेनें
कार्तिक पूर्णिमा स्नान : प्रशासन अलर्ट, डीएम-एसपी ने परखी व्यवस्थाएं
गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित होने का 17 वर्ष पूर्ण : अविरल, निर्मल एवं प्रदूषण मुक्त करने को करना होगा पुन: भगीरथ प्रयास 
छोटी मठिया पर श्रीमद् भगवत महापुराण परायण से भक्तिमय हुई भृगुनगरी, कार्तिक पूर्णिमा पर विशाल भंडारा