बलिया में 17 लाख की शराब के साथ एक गिरफ्तार, पांच पर मुकदमा

बलिया में 17 लाख की शराब के साथ एक गिरफ्तार, पांच पर मुकदमा

बलिया : बैरिया पुलिस ने सोमवार की देर रात गोबर्धन पर्वत मंदिर के पास से एक अशोका लिलैंड पिकअप से 270 पेटी अवैध अंग्रजी शराब बरामद किया, जिसकी कीमत 1675200 रुपए बताई जा रही है। वही पुलिस ने पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त समेत पांच के विरूद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पिकअप को एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया।

पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम व पता चंदन सिंह यादव पुत्र बलिराम यादव (निवासी तपनी थाना सुखपुरा, बलिया) बताया। फरार अभियुक्त का नाम विकेश (निवासी खवासपुर थाना खवासपुर जिला भोजपुर बिहार) है। अभियुक्त चंदन सिंह पूछताछ में बताया कि वेदांस केडिया बलिया राजधानी रोड जलालपुर बलिया से पकड़े गए शराब को लादकर बिहार ले जाने के लिए अमरजीत सिंह पुत्र स्व चंद्रहास सिंह निवासी सिताबदीयर थाना बैरिया जनपद बलिया व विक्की सिंह द्वारा मंगाया गया था। जिसे बिहार प्रांत ले जाकर ऊंचे दाम पर बेचकर जो आमदनी होती, उसे हम लोग आपस में बराबर-बराबर बांट लेते है।

इससे हम लोगों का जीवकोपार्जन चलता है। पुलिस ने धारा 60(1)/63 आबकारी अधिनियम के तहत चंदन सिंह यादव पुत्र बलिराम यादव निवासी तपनी थाना सुखपुरा जनपद बलिया, विकेश निवासी खवासपुर थाना खवासपुर जनपद भोजपुर बिहार, अमरजीत सिंह पुत्र स्व चंद्रहास सिंह निवासी सिताबदियर थाना बैरिया जनपद बलिया, विक्की सिंह एवं वाहन स्वामी विनोद यादव पुत्र श्याम सुंदर यादव निवासी बाबू की बारी खरहातार थाना गड़वार जनपद बलिया के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया। वहीं वाहन को एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया।

यह भी पढ़े 11 October 2025 Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल

रोहित सिंह मिथिलेश

यह भी पढ़े Today's Horoscope : कैसा रहेगा अपना 12 October, पढ़ें आज का राशिफल

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News