पुरानी पेंशन बहाली के लिए संसद से सड़क तक संघर्ष करेगा अटेवा : सत्येन्द्र राय



बलिया : ब्लॉक संसाधन केंद्र, सोहांव के परिसर में अटेवा पेंशन बचाओ मंच के तत्वावधान एवं सोहांव ब्लॉक कार्यकारिणी के आयोजकत्व में "संवाद एवं जागरूकता कार्यक्रम" का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि शेरे पूर्वांचल अटेवा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सत्येंद्र राय रहे। कार्यक्रम का आरंभ वीणापाणी माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्यातिथि सत्येंद्र राय ने कहा कि अटेवा का गठन पुरानी पेंशन की बहाली के लिए ही किया गया था। संगठन एनएमओपीएस राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में पेंशन के लिए अनेक राष्ट्रव्यापी सफल कार्यक्रमों का संचालन कर चुका है, जिसके परिणामस्वरूप कई राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल हो चुकी है। इसी क्रम में आंदोलन को धार देने के लिए 25 नवंबर को दिल्ली में अटेवा एनएमओपीएस के तत्वावधान में पेंशन महारैली का आयोजन प्रस्तावित है, जिसमें आप सभी की उपस्थिति निवेदित है।
कहा कि क्रांति की धरा बागी बलिया से शपथ पूर्वक यह कहता हूँ कि पुरानी पेंशन की बहाली तक संसद से सड़क तक अटेवा संघर्ष करता रहेगा। कार्यक्रम में गाजीपुर से विशेष अतिथि के रूप में पधारे जिला संयोजक सरफराज खान जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अटेवा के संघर्ष में आप सभी का सहयोग मिलता रहा तो हमारा आंदोलन निश्चित सफल होगा। अटेवा बलिया के जिला संयोजक समीर पाण्डेय ने अटेवा के उद्देश्यों एवं कार्यों का विस्तार से वर्णन कर 25 नवंबर को पुरानी पेंशन बहाली और टेट अनिवार्यता से मुक्ति के लिए दिल्ली चलने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में जिला संगठन मंत्री मलय पाण्डेय, जिला मीडिया प्रभारी संजीव कुमार सिंह, गाजीपुर जिला प्रवक्ता अकबर जी, नगरा ब्लॉक संयोजक राकेश सिंह, सोहांव ब्लॉक मंत्री आशुतोष तिवारी, गीता उपाध्याय, मीरा देवी, वर्तिका सिंह, साधना जी, श्रीमती नीनू,सर्व श्री पवन यादव, विनीत कुमार, मोहम्मद अली, आशुतोष कुमार,पंकज गोस्वामी, मोजम्मिल हुसैन, पुखराज भारती आदि साथियों की सक्रिय उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती माया राय एवं संचालन अटेवा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय राय ने किया। आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन ब्लॉक संयोजक बृज भूषण कुमार गौतम द्वारा किया गया।



Comments