कार्तिक पूर्णिमा स्नान और ददरी मेला पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे चलवाई स्पेशल ट्रेनें



वाराणसी : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 04 एवं 05 नवम्बर,2025 को वाराणसी मण्डल के निम्न स्थानों पर कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेले का आयोजन हो रहा है, जिसके लिए मंडल प्रशासन द्वारा मेला विशेष गाड़ियों एवं गाड़ियों का संचलन किया जायेगा।
मांझी गौतमस्थान-बकुलहा, बलिया (ददरी मेला) तथा तुर्तीपार लार रोड-बेल्थरा रोड में कार्तिक पूर्णिमा मेला लगने के अवसर पर मेला यात्रियों की सुविधा एवं मेले में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा 04 एवं 05 नवम्बर, 2025 को दो दिन कार्तिक पूजा अनारक्षित विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया गया है।
गाड़ी संख्या : 05101 छपरा-बलिया कार्तिक पूर्णिमा अनारक्षित पूजा स्पेशल गाड़ी दिनांक 04.11.2025 दिन मंगलवार को छपरा से 22:15 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर एक मिनट का ठहराव लेते हुए बलिया 00:10 बजे पहुँचेगी। यह गाड़ी 08 मेमू रेक से चलेगी।
गाड़ी संख्या : 05102 बलिया-छपरा कार्तिक पूर्णिमा अनारक्षित पूजा स्पेशल गाड़ी दिनांक 05.11.2025 दिन बुधवार को बलिया से 03:00 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर एक मिनट का ठहराव लेते हुए 05:15 बजे छपरा पहुँचेगी। यह गाड़ी 08 मेमू रेक से चलेगी।
गाड़ी संख्या : 05133 बलिया-मऊ कार्तिक पूर्णिमा अनारक्षित पूजा स्पेशल गाड़ी दिनांक 04.11.2025 दिन मंगलवार को बलिया से 22:45 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर एक मिनट का ठहराव लेते हुए दूसरे दिन 00:30 बजे मऊ पहुँचेगी। यह गाड़ी 08 सामान्य एवं 2 एस एल आर सहित 10 कोच से चलेगी।
गाड़ी संख्या : 05134 मऊ -बलिया कार्तिक पूर्णिमा अनारक्षित पूजा स्पेशल गाड़ी दिनांक 05.11.2023 दिन बुधवार को मऊ से 02:30 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर एक मिनट का ठहराव लेते हुए 04:15 बजे बलिया पहुँचेगी। यह गाड़ी 08 सामान्य एवं 2 एस एल आर सहित 10 कोच से चलेगी।
गाड़ी संख्या : 05135 बलिया-मऊ कार्तिक पूर्णिमा अनारक्षित पूजा स्पेशल गाड़ी दिनांक 05.11.2025 दिन बुधवार को बलिया से 11:00 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर एक मिनट का ठहराव लेते हुए 13:00 बजे मऊ पहुँचेगी। यह गाड़ी 08 सामान्य एवं 2 एस एल आर सहित 10 कोच से चलेगी।
गाड़ी संख्या : 05136 मऊ -बलिया कार्तिक पूर्णिमा अनारक्षित पूजा स्पेशल गाड़ी दिनांक 05.11.2023 दिन बुधवार को मऊ से 14:00 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर एक मिनट का ठहराव लेते हुए 16:00 बजे बलिया पहुँचेगी। यह गाड़ी 08 सामान्य एवं 2 एस एल आर सहित 10 कोच से चलेगी।
गाड़ी संख्या : 06511 औड़िहार-मऊ-भटनी कार्तिक पूर्णिमा अनारक्षित पूजा स्पेशल गाड़ी दिनांक 04.11.2025 दिन मंगलवार को औड़िहार से 22:00 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर दो मिनट का ठहराव लेते हुए 23:30 बजे मऊ पहुँचेगी तथा मऊ से 23:35 बजे छूटकर सभी स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन 01:45 बजे भटनी पहुँचेगी। यह गाड़ी 08 मेमू रेक से चलेगी।
गाड़ी संख्या : 06512 भटनी- मऊ -बलिया कार्तिक पूर्णिमा अनारक्षित पूजा स्पेशल गाड़ी दिनांक 05.11.2025 दिन मंगलवार को भटनी से 03:45 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर दो मिनट का ठहराव लेते हुए 05:15 बजे मऊ पहुँचेगी तदुपरान्त मऊ से 05:45बजे छूटकर सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 07:45 बजे बलिया पहुँचेगी। यह गाड़ी 08 मेमू रेक से चलेगी।
नोट:उक्त मेला विशेष गाड़ियों का संचलन यात्रियों की उपलब्धता के आधार पर किया जाएगा।
ददरी मेला (कार्तिक पूर्णिमा )/2025 के क्षेत्र में पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर गाड़ियों के संरक्षित एवं सुचारु रुप से संचालन हेतु सुरक्षा कर्मियों ,रेल पर्यवेक्षक / निरीक्षक तथा चल टिकट परिक्षकों की टीम को लगाया गया है।
ददरी मेला (कार्तिक पूर्णिमा)/2025 के देख-रेख(मानीटरिंग) वाराणसी मंडल के वरिष्ठ रेल अधिकारियों द्वारा की जायेगी।



Comments