कार्तिक पूर्णिमा स्नान : प्रशासन अलर्ट, डीएम-एसपी ने परखी व्यवस्थाएं

कार्तिक पूर्णिमा स्नान : प्रशासन अलर्ट, डीएम-एसपी ने परखी व्यवस्थाएं

बलिया : कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व को लेकर जिले में प्रशासनिक तैयारियाँ जोरों पर हैं। मंगलवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने शिवरामपुर गंगा घाट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने घाट परिसर और आस-पास की व्यवस्थाओं को परखते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार एवं अन्य संबंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि स्नानार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी की जाएं। महिलाओं के लिए बनाए गए चेंजिंग रूम में रंगीन प्लास्टिक लगाने तथा प्रत्येक चेंजिंग रूम पर स्पष्ट नाम-पट्टी (बैनर) लगाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आरती मंच, सांस्कृतिक कार्यक्रम मंच, स्नानार्थियों के विश्राम स्थल सहित सभी स्थलों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने नगर पालिका को निर्देशित किया कि घाट परिसर में पर्याप्त संख्या में कूड़ेदान रखे जाएं तथा सफाई कर्मचारियों की प्रभावी तैनाती की जाए, ताकि स्वच्छता व्यवस्था बेहतर बनी रहे।

उन्होंने कहा कि बैरिकेटिंग मजबूत होनी चाहिए और रस्सियाँ ठीक से बंधी रहें, जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना की संभावना न रहे। घाट तक जाने वाले रास्तों को समतल करने व चूने का छिड़काव करने के निर्देश भी दिए, ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ और सुरक्षित मार्ग मिल सके। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने घाट पर एलईडी डिस्प्ले स्क्रीन लगाने का निर्देश दिया, जिससे श्रद्धालु लाइव प्रसारण के माध्यम से आरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद ले सकें। उन्होंने महावीर घाट से शिवरामपुर घाट तक प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने पर भी बल दिया।निरीक्षण के दौरान सीडीओ ओजस्वी राज, सीआरओ त्रिभुवन, ईओ सुभाष कुमार सहित नगर पालिका एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े 6 October 2025 Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

पुरानी पेंशन बहाली के लिए संसद से सड़क तक संघर्ष करेगा अटेवा : सत्येन्द्र राय पुरानी पेंशन बहाली के लिए संसद से सड़क तक संघर्ष करेगा अटेवा : सत्येन्द्र राय
बलिया : ब्लॉक संसाधन केंद्र, सोहांव के परिसर में अटेवा पेंशन बचाओ मंच के तत्वावधान एवं सोहांव ब्लॉक कार्यकारिणी के...
कार्तिक पूर्णिमा स्नान और ददरी मेला पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे चलवाई स्पेशल ट्रेनें
कार्तिक पूर्णिमा स्नान : प्रशासन अलर्ट, डीएम-एसपी ने परखी व्यवस्थाएं
गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित होने का 17 वर्ष पूर्ण : अविरल, निर्मल एवं प्रदूषण मुक्त करने को करना होगा पुन: भगीरथ प्रयास 
छोटी मठिया पर श्रीमद् भगवत महापुराण परायण से भक्तिमय हुई भृगुनगरी, कार्तिक पूर्णिमा पर विशाल भंडारा
4 November Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया का कार्तिक पूर्णिमा मेला बनेगा खास : ‘जल परी’ और हाईटेक शो रहेंगे आकर्षण का केंद्र, Video में देखिएं झलक