एक लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथ शिक्षा विभाग का लिपिक गिरफ्तार, दो पर FIR

एक लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथ शिक्षा विभाग का लिपिक गिरफ्तार, दो पर FIR

UP News : आजमगढ़ में एडी बेसिक कार्यालय का बाबू मान्यता दिलाने के नाम पर एक लाख रुपये की रकम लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। एंटी करप्शन टीम ने शहर कोतवाली में दर्ज कराए गए मुकदमें में पकड़े गए बाबू के साथ ही एडी बेसिक को भी शामिल किया है। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना अंतर्गत महरो गांव निवासी राजीव कुमार सिंह विद्यालय संचालक है। कक्षा छह से आठ तक की मान्यता के लिए वे एडी बेसिक कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे। इस दौरान आजमगढ़ जिला मुख्यालय पर स्थित एडी बेसिक कार्यालय का लिपिक मनोज कुमार श्रीवास्तव ने उनसे मान्यता दिलाने के नाम पर एक लाख रुपये की डिमांड किया, जिस पर राजीव कुमार सिंह ने एंटी करप्शन टीम आजमगढ़ से संपर्क किया। 
 
टीम ने योजना बनाई और सोमवार को जिलाधिकारी से मिल कर दो गवाह साथ लेकर एडी बेसिक कार्यालय पहुंची, जहां राजीव कुमार सिंह ने मान्यता के लिए हुए डिमांड के तहत एक लाख रुपये लिपिक मनोज कुमार श्रीवास्तव को दिया और टीम ने रंगेहाथ लिपिक को पकड़ लिया। भ्रष्टाचार निवारण टीम लिपिक को लेकर शहर कोतवाली पहुंची। जहां पूछताछ के साथ ही आगे की विधिक कार्रवाई शुरू की गई। 
 
पूछताछ में पकड़ा गया लिपिक मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि वह यह पैसा एडी बेसिक/डीआईओएस मनोज कुमार मिश्रा के कहने पर लिया था। भ्रष्टाचार निवारण टीम ने आरोपी के बयान के आधार पर शहर कोतवाली में उसके व विभागीय अधिकारी मनोज कुमार मिश्रा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है। टीम में निरीक्षक हरविंश मिश्रा, श्याम बाबू, ब्रजेश द्विवेदी, कैलाश चंद्र, मुख्य आरक्षी कौशल कुमार राय, विकास कुमार, ओमकार सिंह यादव, आनंद कुमार, अमित सिंह, आरक्षी मुकेश कुमार, अखिलेश कुमार, पंकज कुमार, जितेंद्र कुमार व अरविंद यादव शामिल रहे। 

शैलेंद्र कुमार सिंह, विवेचक एंटी करप्शन टीम आजमगढ़ ने बताया कि बलिया निवासी व्यक्ति की शिकायत पर टीम ने कार्रवाई करते हुए एडी बेसिक कार्यालय के बाबू मनोज श्रीवास्तव को एक लाख रुपये घूस लेते पकड़ा है। पूछताछ में उसने बताया कि एडी बेसिक मनोज कुमार मिश्रा के कहने पर ही उसने पैसा लिया था। जिसके चलते शहर कोतवाली में लिपिक मनोज श्रीवास्तव व एडी बेसिक मनोज कुमार मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

यह भी पढ़े सुहागरात से पहले नई नवेली दुल्‍हन ने पत‍ि को दिया जोर का झटका, फिर...

Post Comments

Comments

Latest News

एक साथ उठीं 10 अर्थियां : प्रयागराज सड़क हादसे में मृतकों की बॉडी पहुंची गांव, सिसका हर दिल एक साथ उठीं 10 अर्थियां : प्रयागराज सड़क हादसे में मृतकों की बॉडी पहुंची गांव, सिसका हर दिल
CG News : प्रयागराज में हुए भीषण सड़क हादसे ने छत्तीसगढ़ के कोरबा में कोहराम मचा दिया है। महाकुंभ स्नान...
Ballia News : नहीं रहे प्रधानाध्यापक अरूण कुमार चौबे, असमय मौत से शिक्षा जगत स्तब्ध
बलिया में डीजे पर बवाल : घरातियों और बारातियों में जमकर जूतमपैजार, धारदार हथियार से चार घायल
धूमधाम से मना वन्दना एजूकेशनल वेलफेयर सोसायटी का वार्षिकोत्सव, होनहार सम्मानित
17 February Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
Mahakumbh 2025 : एडीजी रेलवे ने लिया चारबाग़ स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, दिये यह निर्देश
Mahakumbh 2025 : ADM, ASP और रेलवे प्रशासन के साथ बलिया स्टेशन पर यात्रियों से वार्ता कर एसपी ने दिये यह सुझाव