9 गोली और 4 मर्डर… शिक्षक फैमिली हत्याकांड में सामने एक नाम, जानिएं अभी तक क्या-क्या पता चला ?

9 गोली और 4 मर्डर… शिक्षक फैमिली हत्याकांड में सामने एक नाम, जानिएं अभी तक क्या-क्या पता चला ?

UP News : यूपी के अमेठी में गुरुवार की शाम एक ही परिवार के चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने मासूम बच्चियों को भी नहीं बख्शा। इस वारदात से प्रदेश में हड़कंप मच गया। खुद सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया और अधिकारियों को मौके पर जाकर हालात का जायजा लेने का निर्देश दिया। उधर, सूचना मिलते एसपी, डीएम घटनास्थल पहुंचे. बाद में आईजी, एडीजी समेत कई बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जल्द ही हत्यारोपियों को पकड़ने का दावा किया है। आइए जानते हैं इस हत्याकांड की पूरी कहानी...   
 
अमेठी के शिवरतनगंज इलाके में किराये के घर में रह रहे एक परिषदीय शिक्षक सुनील कुमार, उनकी पत्नी पूनम भारती, 4 साल की बेटी लाडो और डेढ़ साल की बेटी सृष्टि को मार डाला गया। दोनों मासूमों को भी गोली मारी गई है। क्राइम सीन ऐसा है, जिसे देख कर रौंगटे खड़े हो जाएं और दिल दहल जाए। यह जघन्य हत्याकांड घर में घुसकर किया गया। पुलिस जब घर के अंदर दाखिल हुई तो खून से लथपथ शव इधर-उधर बिखरे पड़े थे। शिक्षक मूलतः रायबरेली जिले के गदागंज इलाके के रहने वाले थे। हाल ही में ट्रांसफर होने के बाद यहां आए थे। 

वारदात के बाद चंदन वर्मा का नाम क्यों आ रहा?

इस हत्याकांड के बाद एक अहम जानकारी निकलकर सामने आई है। पुलिस को 18 अगस्त 2024 की एक पुरानी एफआईआर मिली है। यह एफआईआर शिक्षक की पत्नी पूनम भारती की तरफ से दर्ज कराई गई थी। पूनम ने किसी चंदन वर्मा नाम के शख्स के खिलाफ अश्लील हरकत, मारपीट करने और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर गाली देने और मारपीट का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़े अभिनय प्रशिक्षण कार्यशाला : बलिया चलेगा रंग निर्देशक संजय उपाध्याय का सात दिवसीय मास्टर क्लास

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूनम भारती अपने बच्चे का इलाज कराने रायबरेली के सुमित्रा अस्पताल गई हुई थी। वहां रायबरेली के ही रहने वाले चंदन वर्मा नाम के शख्स ने उनके साथ अश्लील हरकत की। विरोध करने पर पति सुनील कुमार को थप्पड़ों से मारा और जान से मारने की धमकी दी। पूनम भारती का आरोप था कि चंदन नाम का यह शख्स पहले भी जान से मारने की धमकी दे चुका है। इस FIR कॉपी में वह साफ-साफ कह रही हैं कि अगर भविष्य में उनके या उनके पति के साथ कोई दुर्घटना होती है तो उसका जिम्मेदार चंदन वर्मा ही होगा।

यह भी पढ़े Flood In Ballia : बलिया में बन रही बाढ़ की स्थिति, गंगा और घाघरा बढ़ाव पर

मृतक सुनील कुमार के पिता की तहरीर पर चंदन वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चंदन पर बीएनएस की धारा 103 (1) के तहत शिवरतनगंज थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। हालांकि, पुलिस और भी कई एंगल से इस हत्याकांड की जांच में जुटी हुई है। एसपी अनूप सिंह ने मीडिया को बताया कि एक परिवार में पति पत्नी और दो बच्चियों की गोली मारकर हत्या की गई है। 18 अगस्त को इस परिवार ने रायबरेली कोतवाली में चंदन वर्मा के खिलाफ मुकदमा लिखवाया था। एससी/एसटी एक्ट और छेड़छाड़ करने की धाराओं में मुक़दमा कराया था। पुलिस उस बिंदु को भी देख रही हैं कि इस घटना से उस FIR का कोई संबंध है या नहीं ?

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : फंदे पर लटकी मिली थी किशोरी... मामले में आया नया मोड़ Ballia News : फंदे पर लटकी मिली थी किशोरी... मामले में आया नया मोड़
Ballia News : नरही थाना क्षेत्र के टुटुवारी गांव में शुक्रवार को एक दलित किशोरी का शव झोपड़ी में साड़ी...
बलिया में किशोरी को धोखा देने वाला युवक गिरफ्तार
Ballia में डीएम-एसपी ने सुनीं जनशिकायतें, दो लेखपाल और कानूनगो पर एक्शन
Ballia News : टूट गई मां-बाप की इकलौती लाठी, उजड़ गई परिवार की दुनिया
बलिया में स्कूल मर्जर का विरोध जारी, शिक्षकों ने भाजपा विधायक को सौंपा ज्ञापन
AIOCD ने केन्द्रीय मंत्री के सामने रखी देश के 12.40 लाख केमिस्टों की यह प्रमुख मांगें
अभिनय प्रशिक्षण कार्यशाला : बलिया चलेगा रंग निर्देशक संजय उपाध्याय का सात दिवसीय मास्टर क्लास