प्रदेश अध्यक्ष ने शिक्षामित्रों से इस विन्दु पर मांगा सुझाव

प्रदेश अध्यक्ष ने शिक्षामित्रों से इस विन्दु पर मांगा सुझाव


लखनऊ। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला ने शिक्षामित्रों के कल्यार्थ एक ऐसी निधि बनाने का सुझाव शिक्षामित्रों से मांगा है, जो उन्हीं के मानदेय से संचालित हो। 

संगठन के पदाधिकारियों व प्रदेश के शिक्षामित्रों का आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आपने कोविड 19 महामारी से बचाव के लिए एक दिन का मानदेय देकर वर्तमान समय में देश को आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम किया है। इसके लिए जितनी भी प्रशंसा की जाए, कम है। आपकी पहल पर विभाग के सभी छोटे-बड़े कर्मचारियों द्वारा भी इसका अनुसरण किया गया और विभाग द्वारा एक बड़ी राशि उत्तर प्रदेश सरकार को समर्पित की गई। 

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारे बीच से जो शिक्षामित्र भाई बहन नहीं रहे। उनका परिवार काफी संकट से जूझ रहा है। ऐसे में हम सभी शिक्षामित्र साथियों को एकजुटता का परिचय देना चाहिए। हम पहले सरकार से पहल करेंगे, परंतु उससे पहले आप सब मेरे साथ होंगे। हम चाहते है कि सभी शिक्षामित्र मिलकर यह पहल करें कि हमारा एक दिन का मानदेय वर्ष में शिक्षामित्रों के नाम काटकर एक 'सामूहिक कोष' का निर्धारण हो। इसमें हम संगठन के लोगों के साथ साथ राज्य स्तर पर डायरेक्टर पदेन और जिले पर जिला  बेसिक शिक्षा अधिकारी पदेन शामिल हो। 

हम अपने एक दिन के मानदेय राशि से अपने दिवंगत साथियों के परिवार की एक निश्चित धनराशि से मदद कर सकें, यही हम लोगों की ओर से सच्ची श्रद्धांजलि होगी। प्रदेश अध्यक्ष ने शिक्षामित्रों से कहा है कि यदि यह प्रस्ताव आप सबको अच्छा लगे तो इस पर विचार करके हमें सुझाव दीजिए। हम राज्य या जिले पर जो भी फंड बनाएंगे उसमें डायरेक्टर पदेन होंगे और जिले पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा नामित व्यक्ति होगा। इससे हम सब की पारदर्शिता और शुचिता भी बनी रहेगी और हमारे साथियों को तत्काल मदद मिलती रहेगी।


Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

12 November Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे 12 November Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
मेषभूमि, भवन और वाहन की खरीदारी का प्रबल योग बनेगा। घर में कुछ उत्सव सा माहौल रहेगा। मां के स्वास्थ्य...
बलिया में वेतन के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ का बड़ा फैसला
Ballia News : मस्‍ज‍िद में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने पर 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा
बलिया में 'अपना' बन देवाश्रम ने किया लावारिस शव का अंतिम संस्कार
BALLIA BREAKING : पुलिस पर फायर करना बदमाश को पड़ा भारी, बरामद बाइक का सच जान चौक जायेंगे आप
परिषदीय स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा की समय सारिणी जारी
Ballia News : सौतेली मां, बड़े पिता समेत तीन पर मुकदमा, जानिएं वजह