कानपुर में बड़ा हादसा : ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 25 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल




कानपुर। श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई। हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोग घायल हो गए है। घटना स्थल से लेकर अस्पताल तक अफरा-तफरी मची है। पुलिस व प्रशासनिक अमला राहत व बचाव कार्य में जुटा है।
साढ़ थाना क्षेत्र के कोरथा गांव निवासी श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्राली से फतेहपुर में चंद्रिका देवी मंदिर गये थे। ट्राली पर करीब 50 लोग सवार थे। माता रानी के दर से वापस लौटते समय साढ़ और गंभीरपुर गांव के बीच ट्रैक्टर ट्राली सड़क किनारे तालाब में पलट गई। हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई है।
हादसे में कई लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गहरा दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। साथ ही दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए है।
चंद्रिका देवी मंदिर गए थे सभी
बताया जा रहा है कि कोरथा में बच्चे का मुंडन करने माता-पिता रिश्तेदारों संग गए थे। पिता ही ट्रैक्टर चला रहा था। बच्चे, माता और पिता तीनों की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।

Related Posts
Post Comments

Comments