भाजपा नेता ने अपने ही घर में मचाया मौत का तांडव, पत्नी और तीन बच्चों को मारी गोली




Saharanpur News : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया। यहां भाजपा नेता योगेश रोहिला ने अपने ही परिवार पर गोलियां बरसा दीं। इस भयावह वारदात में उनके दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के तुरंत बाद एसपी ग्रामीण, फोरेंसिक टीम और पुलिस बल पहुंचकर साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए। हत्या की असली वजह क्या थी ?
घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया। पत्नी और तीसरे बच्चे का इलाज जारी है। पुलिस ने आरोपी बीजेपी नेता को गिरफ्तार कर लिया है। सहारनपुर के गंगोह इलाके के सांगाथेड़ा गांव में हुई इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है। लोगों का कहना है कि बीजेपी नेता योगेश रोहिला पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थे। पुलिस ने अभी तक इस हत्याकांड के पीछे की असली वजह का खुलासा नहीं किया है, लेकिन जांच जारी है।
हमले में घायल योगेश रोहिला की पत्नी और एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों के अनुसार दोनों की स्थिति नाजुक है। वे आईसीयू में भर्ती हैं। पुलिस पूरे मामले पर नजर रख रही है। पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है। उधर, लोगों का कहना है कि योगेश रोहिला आमतौर पर शांत स्वभाव के थे, लेकिन पिछले कुछ समय से वह मानसिक रूप से परेशान दिख रहे थे। गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


Comments