ऑफिस में बुलाकर करता था अश्लील हरकतें, 50 छात्राओं की शिकायत पर प्रधानाचार्य गिरफ्तार

ऑफिस में बुलाकर करता था अश्लील हरकतें, 50 छात्राओं की शिकायत पर प्रधानाचार्य गिरफ्तार

New Delhi : हरियाणा राज्य के जींद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल को 50 से अधिक छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी है। मामले की जांच कर रहे पांच सदस्यीय स्पेशल टीम के प्रमुख पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार भाटिया ने बताया कि, आरोपी प्रिंसिपल को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया कि आरोपी प्रिंसिपल पांच दिनों से भाग रहा था, लेकिन हमारी टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे अदालत में पेश किया जाएगा और हम आगे की जांच के लिए उसकी पुलिस रिमांड की मांग करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा राज्य महिला आयोग ने इसकी जानकारी दी थी। कहा था कि जींद के एक सरकारी स्कूल की 50 से अधिक छात्राओं से प्रिंसिपल ने यौन उत्पीड़न किया है। यौन उत्पीड़न के आरोप पर जींद प्रशासन ने प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया था। इसके कुछ दिनों बाद हरियाणा पुलिस ने सोमवार को स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस घटना को लेकर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने पंचकुला में कहा था, 'हमें छात्राओं से प्रिंसिपल के खिलाफ 60 लिखित शिकायतें मिली हैं। इनमें से 50 शिकायतें लड़कियों की हैं, जिन्होंने आरोपी के हाथों शारीरिक शोषण की बात कही है। दस अन्य लड़कियों ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्हें पता था कि प्रिंसिपल गलत हरकतें शामिल हैं।

शिकायत करने वाली सभी लड़कियां नाबालिग हैं। भाटिया ने कहा कि प्रिंसिपल छात्राओं को अपने ऑफिस में बुलाता था और फिर यौन शोषण करता था। इसके अलावा प्रिंसिपल ने कई लड़कियों को वॉट्सऐप मेसेज भी भेजे थे। उसके पास कम से कम तीन मोबाइल फोन थे। एकाध के बारे में उसके परिवार को भी पता नहीं था। आयोग ने पुलिस को निर्देश दिया था कि 24 घंटे के भीतर प्रधानाचार्य को गिरफ्तार किया जाए।

यह भी पढ़े दिवंगत खण्ड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह के परिवार की आर्थिक मदद करेगी TSCT 

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया के इस प्रधानाध्यापक पर बड़ी कार्रवाई के संकेत, एडी बेसिक ने बीएसए को लिखा पत्र, कुछ बाबू भी चपेट में बलिया के इस प्रधानाध्यापक पर बड़ी कार्रवाई के संकेत, एडी बेसिक ने बीएसए को लिखा पत्र, कुछ बाबू भी चपेट में
Ballia News : बलिया में कार्यरत एक शिक्षक पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) आजमगढ़...
9 December Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना आज, पढ़ें दैनिक राशिफल
Ballia News : आग से जली पिकअप और दो गुमटी
Ballia News : रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव
Ballia News : बात-बात में बिगड़ी बात, चार महिलाओं समेत नौ घायल
Ballia में कुश्ती नेशनल का डिप्टी सीएम ने किया उद्घाटन, मेजबान उत्तर प्रदेश का स्वर्णिम आगाज
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद बलिया के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय को मातृशोक