शादी में हर्ष फायरिंग की गोली से बीए की छात्रा की मौत

शादी में हर्ष फायरिंग की गोली से बीए की छात्रा की मौत

पटना। बिहार के जमुई में सोमवार की रात मुखिया की भतीजी की शादी में समधी मिलन के दौरान हर्ष फायरिंग की गोली सिर में लगने से छात्रा की मौत हो गयी। घटना सिकंदरा थाना क्षेत्र के मिर्चा गांव की है। मृतका मिर्चा गांव निवासी रविन्द्र राम की पुत्री सोनम कुमारी है, जो बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी।
 
सिकंदरा प्रखंड अंतर्गत मिर्चा पाठकचक पंचायत की मुखिया जया देवी की भतीजी की शादी थी। खैरा प्रखंड अंतर्गत खडूई बरियारपुर गांव से बारात गाजे बाजे के साथ पहुंची। शादी के दौरान समधी मिलन होने लगा, तभी बारात की तरफ से हर्ष फायरिंग हुई, जिसकी गोली सोनम के सिर में लगी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इससे अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। 
 
आक्रोशित ग्रामीणों ने सोनम के शव के साथ मंगलवार की सुबह जमुई सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित मिर्चा मोड़ के पास जाम कर दिया।सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी। लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे। लोगों का कहना था कि बिहार में शराबबंदी लागू है, फिर भी धडल्ले से शराब बिक रहा है। बारात में कई बाराती शराब पीकर झूम रहे थे। इसी क्रम में शराबी बाराती ने हर्ष फायरिंग करते हुए छात्रा की जान ले ली।
 
पुलिस ने सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर हटवाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हर्ष फायरिंग करने वाले युवक की पहचान कर ली गई है। आरोपी टाउन थाना क्षेत्र के बिठलपुर का निवासी है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : गंगा में नहाते वक्त डूबा युवक, तलाश जारी Ballia News : गंगा में नहाते वक्त डूबा युवक, तलाश जारी
बलिया : गंगा नदी के शिवरामपुर घाट पर स्नान के दौरान एक युवक असंतुलित होकर गहरे पानी में डूब गया।...
बलिया में शिक्षकों के वेतन पर संकट, कोर्ट में सुनवाई आज
9 मई का राशिफल : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
Ballia News : दर्जी एवं ब्यूटीपार्लर प्रशिक्षण के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, देखें योग्यता और उम्र
बलिया में आयुष चिकित्सक की नियुक्ति का रास्ता साफ : CMO जारी की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि, देखें पूरी लिस्ट
बलिया में BEO के स्थानांतरण पर दिखी अभिनंदन और विदाई की अद्भूत बेला
Live Video : बलिया में 15 लाख की शराब पर चला पुलिस का बुलडोजर