बलिया CDO की अच्छी पहल, मोबाइल ऐप के माध्यम से घर-घर होगा यह सर्वे
On




बलिया। ग्रामीण इलाकों में पेयजल सम्बन्धी जमीनी आंकड़े इकट्ठा करने के उद्देश्य से जिले में 'जल जीवन मिशन' के तहत एक सर्वे किया जा रहा है। इसके तहत हर घर का सर्वे मोबाइल ऐप के माध्यम से होगा। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता समिति की ओर से जिले में सर्वे का कार्य मेसर्स मेधच टेक्नो कान्सेप्ट कम्पनी, लखनऊ को मिला है। कम्पनी को दो महीने में इस सर्वे को पूरा कर लेना है। मुख्य विकास अधिकारी विपिन कुमार जैन ने जनपदवासियों से अपील की है कि इस सर्वे में अपेक्षित सहयोग करें। यह सर्वे स्वच्छ पेयजल की स्थिति को भांपने के लिए हो रहा है। उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को पत्र जारी कर एडीओ पंचायत व समस्त पंचायत सचिव के माध्यम से इस सर्वे में सहयोग करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने बताया कि गांव में रहने वाली समस्त आबादी को पाइप पेयजल योजनाओं के जरिए 31 मार्च, 2024 तक 'हर घर जल' उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 'जल जीवन मिशन' शुरू किया गया है। इसके लिए बेसलाइन सर्वे की जरूरत थी, जिसमें गांवों में आधारभूत आंकड़े एकत्र किया जाना है। यह कार्य इसी 21 सितम्बर से हो रहा है। इस बेसलाईन सर्वे की सुगमना के लिए मोबाइल ऐप तैयार किया गया है, जिसके जरिए दो महीने में पूरे जनपद में पेयजल से सम्बन्धित आधारभूत आंकड़े एकत्र कर लेना है। फिलहाल सर्वे करने वाली कम्पनी के जिला समन्वयक एनामुल्लाह खान के साथ 6 ब्लॉक कोआर्डिनेटर लगे हैं। एक ब्लॉक कोआर्डिनेटर के जिम्मे तीन विकास खण्ड दिया गया है। जिला समन्वयक एनामुल्लाह ने बताया कि उनके 80 सर्वेयर इस कार्य में लगे हैं। उधर, राज्य पेयजल एवं स्वच्छता समिति के मिशन निदेशक सुरेंद्र राम ने भी जनपद स्तर से सहयोग करने के लिए पत्र भेजा है।
Tags: Ballia News


Related Posts
Post Comments
Latest News
08 Jul 2025 08:02:37
मेषआज कार्यक्षेत्र में आ रही रुकावटों को आप अपनी सूझबूझ से दूर कर लेंगे। सहयोग और तालमेल बने रहने से...
Comments