बलिया : दोस्त ही निकला कातिल, दोस्त के साथ गिरफ्तार ; क्यों और कैसे किया था मर्डर, खोला राज

बलिया : दोस्त ही निकला कातिल, दोस्त के साथ गिरफ्तार ; क्यों और कैसे किया था मर्डर, खोला राज


बलिया। 'परमेश्वर शर्मा उसका दोस्त था, जो उसकी पत्नी के मोबाइल पर फोन व मैसेज करके ब्लैकमेल करता था। इस बात की जानकारी मुझे हुई तो मुझे बहुत गुस्सा आया। फिर मैंने अपने दोस्त अनूप पाण्डेय के साथ मिलकर परमेश्वर को मारने की योजना बनाया। खाने-पीने के बहाने उसे पियरौटा गांव के पास बुलाकर उसकी हत्या कर दिया। उसके कपड़े उतार कर उसे पेट्रोल डालकर जला दिया। घटना में प्रयुक्त चाकू, मृतक की मोबाइल व मोटरसाइकिल को पियरौटा-दुधैला मार्ग के बीच में एक कुएं में फेंक दिया था।' यह कोई कहानी नहीं, बल्कि परमेश्वर हत्याकांड में गिरफ्तार अभियुक्तों की जुबानी है।

      अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी

गौरतलब हो कि रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत पियरौटा गांव के पास झाड़ी में एक युवक का शव 28 नवम्बर को मिला था, जिसकी शिनाख्त परमेश्वर शर्मा पुत्र सत्यनारायण शर्मा (निवासी: दिघार, थाना रेवती) के रुप में की गयी थी। पीएम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर धारा 302, 201 भादवि अज्ञात के खिलाफ  पंजीकृत कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर द्वारा घटना का शीघ्र सफल अनावरण के आदेश व अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी के कुशल पर्यवेक्षण में शनिवार को एसएचओ रेवती रामायण सिंह मय फोर्स, प्रभारी एसओजी अजय यादव तथा सर्विलांस व एसओजी टीम ने घटना कारित करने वाले अनूप पाण्डेय पुत्र विश्वामित्र पाण्डेय (निवासी : कंचनपुर, थाना रेवती) व अनूप कुमार सिंह पुत्र प्रेमनारायण सिंह (निवासी : पियरौटा, थाना रेवती) को कुंआपीपर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने न सिर्फ जुर्म कबूल किया, बल्कि पुलिस को पूरी कहानी भी बताया। उनकी निशानदेही पर मृतक की ग्लैमर मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करने के साथ ही चालान न्यायालय कर दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह मय हमराह फोर्स, उप निरीक्षक औरंगजेब खां, उप निरीक्षक अजय यादव प्रभारी एसओजी टीम, कां. राकेश यादव व एचसी वेद प्रकाश दूबे एसओजी टीम, एचसी शशि प्रकाश सिंह व कां. रोहित यादव सर्विलांस टीम शामिल रहे।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

मंत्री संजय निषाद के बयान पर बलिया में उबाल : कांग्रेस ने किया जबरदस्त प्रदर्शन, सपा ने भी बोला हमला मंत्री संजय निषाद के बयान पर बलिया में उबाल : कांग्रेस ने किया जबरदस्त प्रदर्शन, सपा ने भी बोला हमला
बलिया : कांग्रेस उपाध्यक्ष सागर सिंह राहुल ने मंत्री संजय निषाद के उस बयान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें...
5 दिसम्बर को दिल्ली में प्रस्तावित टीचर्स फेडरेशन ऑफ़ इण्डिया का धरना-प्रदर्शन स्थगित, यह हैं वजह
बलिया में सनसनीखेज वारदात : बोरे में मिला 10 वर्षीय बालक का शव, चार बहनों का इकलौता भाई था शिवम
1 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
बलिया में ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ मनाई डॉक्टर बीएन राव की पुण्यतिथि
Ballia News : बहन को फंदे पर लटका देख चीखने-चिल्लाने लगा भाई
फेफना खेल महोत्सव : क्लस्टर चार का आगाज, कबड्डी में इंदरपुर और आरके मिशन स्कूल ने मारी बाजी