बलिया में वाॅलीबाल चैंपियनशिप : सोहांव, स्टेडियम व दोकटी का विजयी आगाज
On




बलिया। जिला वाॅलीबाल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित जिला वाॅलीबाल चैम्पियनशिप में सोहांव, स्टेडियम व दोकटी की टीमों ने विजयी आगाज किया । प्रतियोगिता का उद्घाटन फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी अजीत राय ने किया, विशिष्ट अतिथि क्रीड़ाधिकारी डाॅ अतुल सिन्हा रहे।
चैम्पियनशिप के उद्घाटन मुकाबले में दोकटी ने नरहीं को 25-11, 25-24 से पराजित किया । अन्य मुकाबलों में उजियार ने बसंतपुर को 25-23, 25-21 से, सोहांव बी ने पटखौली को 25-19, 25-17 से, पटना कन्सो ने स्टेडियम बी को 25-17, 25-22 से पराजित कर दमदार आगाज किया। देर शाम दूधिया रोशनी में भी चैम्पियनशिप के मैच जारी रहे। शुक्रवार को चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले खेले जायेंगे।
चैम्पियनशिप में निर्णायक की भूमिका अक्षय कुमार राय, निरंजन राय, प्रदीप कुमार, रमेश राय, अमरेंद्र राय आदि ने निभायी । जिला वाॅलीबाल एसोसिएशन से नीरज राय व प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने सभी आगंतुको का स्वागत किया । धन्यवाद ज्ञापन निरंजन राय व संचालन नितेश राय ने किया । इस अवसर पर गिरिजाशंकर राय, कमल शशिकांत राय, विनय राय, संजय यादव, शैलेष तिवारी, अशोक यादव, अनूप राय, दयाशंकर उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
भारतीय वाॅलीबाल महासंघ के कोषाध्यक्ष करेंगे पुरस्कृत
भारतीय वाॅलीबाल महासंघ के कोषाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश वाॅलीबाल एसोसिएशन के महासचिव सुनील कुमार तिवारी जिला वाॅलीबाल चैम्पियनशिप में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे। विदित हो कि 4 से 8 दिसंबर तक सोहांव में ही आयोजित अखिल भारतीय आमंत्रण वाॅलीबाल प्रतियोगिता में भारतीय वाॅलीबाल महासंघ ने सुनील कुमार तिवारी को पर्यवेक्षक भी नामित किया है।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
27 Nov 2025 22:40:05
बलिया : शहर से सरे अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव जाना जाता है।...


Comments