बलिया के जनेश्वर मिश्र सेतु से सीधे जुड़ेगा पटना और बक्सर, फोरलेन निर्माण की कवायद तेज

बलिया के जनेश्वर मिश्र सेतु से सीधे जुड़ेगा पटना और बक्सर, फोरलेन निर्माण की कवायद तेज

बलिया। उत्तर प्रदेश में गंगा नदी के शिवरामपुर घाट पर बने जनेश्वकर मिश्र सेतु को पटना-बक्सर फोरलेन को जोड़ने की प्रक्रिया वर्ष 2023 में शुरू हो जाएगी। इसके लिए बिहार राज्य में प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गयी है। जनेश्वकर मिश्र सेतु को पटना-बक्सर से सीधे जुड़ जाने से दोनों प्रांतों के रिश्तों में न सिर्फ और मधुरता आएगी, बल्कि व्यवसायिक आदान-प्रदान भी बढ़ेगा। फोरलेन बनने के बाद गंगा इस पार बसे यूपी के  जवहीं दियर, शिवपुर दियर नंबरी, धोधा राय के डेरा, परानपुर, हरदेव सिंह के डेरा व नौरंगा तथा बयासी की करीब 50 हजार की आबादी के साथ बिहार के लोगों को बलिया सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों से सीधा जुड़ाव होगा। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार राज्य के ब्रह्मपुर प्रखंड के गरथा खुर्द स्थित फोरलेन से वाया चक्की होते हुए गंगा पुल तक सड़क निर्माण के लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है। फिलहाल उसके नेचर व अधिग्रहण से संबंधित कागजी कार्रवाई विभागीय स्तर पर चल रही है। माना जा रहा है कि सभी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद साल 2023 के मार्च महीने में कार्य धरातल पर शुरू हो जाएंगे। 

बलिया गंगा पुल से बिहार की सीमा में सड़क संपर्क मार्ग बन जाने से लोगों, खासकर दियारावासियों को काफी सहूलियत होगी। पुल के इस पार यूपी की सीमा में पक्का एप्रोच रोड का निर्माण हो गया है, जबकि उस पार कार्य अधूरा है। गंगा एप्रोच रोड से बिहार की सीमा में सड़क बनाने के लिए बिहार के ब्रह्मपुर विधायक शंभूनाथ यादव ने विधानसभा में कई बार सवाल उठाया था। विधायक के सार्थक प्रयासों का नतीजा रहा कि 02 जुलाई को पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों ने गरहथा खुर्द स्थित फोरलेन से वाया गायघाट, चक्की व गंगौली धर्मशाला से सीधे गंगा पुल तक स्थलीय निरीक्षण किया था। बाद में प्रस्तावित सड़क से जुड़ा प्रतिवेदन राज्य सरकार को सौंपने के बाद उसके निर्माण की स्वीकृति मिल गयी। सूत्रों की माने तो चक्की विशेश्वर डेरा से गंगा पुल तक सड़क पूरी तरह ग्रीनफील्ड होगी। 

यूपी-बिहार के लोगों को मिलेगा सीधा लाभ

बिहार की सीमा में फोरलेन बनने के बाद न सिर्फ बिहार, बल्कि यूपी के लोगों को भी बड़ा फायदा होगा। लोगों को  आवागमन करने में काफी सहूलियत होगी। गंगा उस पार बसे यूपी के बेयासी, जवहीं दियर, परानपुर व नौरंगा के साथ बिहार के लोगों को बलिया सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश से सीधे जुड़ाव होगा। सूत्रों की मानें तो प्रस्तावित योजना से सिमरी, चक्की व ब्रह्मपुर लिंक रोड के रूप में विकसित होगी। इससे दियारा में न केवल यातायात का मार्ग सुगम होगा, बल्कि रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ेगी।

बलिया से नजदीक हो जायेगा पटना

बिहार सरकार द्वारा प्रस्तावित जनेश्वर मिश्र सेतु को पटना-बक्सर से जोड़ने की योजना के मूर्त रूप लेने के बाद बिहार व यूपी के लोगों के लिए यह वरदान साबित होगा। दोनों प्रदेशों के पिछड़े क्षेत्र के लोगों को रोजगार मुहैया होगा। वहीं बलिया नगर के विकास में चार चांद लग जाएगा। साथ ही बिहार की राजधानी पटना की दूरी भी मात्र 100 किलोमीटर में सिमट कर रह जाएगी तथा व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। 

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में शिक्षकों के वेतन पर संकट, कोर्ट में सुनवाई आज बलिया में शिक्षकों के वेतन पर संकट, कोर्ट में सुनवाई आज
वलिया : बेसिक शिक्षा विभाग के 14 हजार से अधिक शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों को अप्रैल माह वेतन नहीं मिल...
9 मई का राशिफल : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
Ballia News : दर्जी एवं ब्यूटीपार्लर प्रशिक्षण के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, देखें योग्यता और उम्र
बलिया में आयुष चिकित्सक की नियुक्ति का रास्ता साफ : CMO जारी की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि, देखें पूरी लिस्ट
बलिया में BEO के स्थानांतरण पर दिखी अभिनंदन और विदाई की अद्भूत बेला
Live Video : बलिया में 15 लाख की शराब पर चला पुलिस का बुलडोजर
बलिया Police को मिली सफलता, संगीन केस में तीन गिरफ्तार