बलिया : समस्या समाधान को सड़क पर उतरे ग्रामीण, सेनानी की पत्नी ने किया नेतृत्व
On




बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के मधुबनी में जलजमाव से त्रस्त ग्रामीणों ने नाली बनवाने की मांग को लेकर शनिवार को सुरेमनपुर स्टेशन तिराहा पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. अशर्फी सिंह की पत्नी शोभा देवी के नेतृत्व में सड़क जाम कर दिया। हालांकि चौकी इंचार्ज मंतोष सिंह द्वारा कोरोना काल का हवाला देकर समझाने के बाद आंदोलनकारी बैरिया तहसील पर पहुंचे और उप जिलाधिकारी सुरेश कुमार को पत्रक सौंपे।
सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन से सटे पश्चिम तरफ के बस्ती का पानी पहले रेलवे के गड्ढे में जाता था। रेलवे ने उक्त गड्ढों को भरकर अपने मुलाजिमों के लिए क्वार्टर बनवा दिया। अब ऐतिहासिक काली मंदिर, पुलिस चौकी के पास घुटने की ऊंचाई तक रास्ते पर ही पानी भर जा रहा है। जिससे लोगों को आवागमन में भारी असुविधा हो रही है। लोगों को जब जानकारी हुई कि विधायक सुरेंद्र सिंह की संस्तुति पर यहां सड़क बनी है तो ग्रामीणों ने सड़क से पहले नाली निर्माण की मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद की। उप जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि इस बाबत ग्राम प्रधान, खंड विकास अधिकारी व क्षेत्रीय विधायक से बात करके जल निकास की समस्या का समाधान करूंगा। उक्त मौके पर विक्की सिंह, मिंटू गुप्ता, शंकर गुप्ता, नारायण गुप्ता, भगत गुप्ता, शिवजी शाह, संतोष गुप्ता आदि दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
19 Nov 2025 22:55:04
बलिया : 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी हैंडबॉल प्रतियोगिता में जनपद की शिक्षिका कनक चक्रधर फील्ड ऑफिसर की भूमिका निभाएंगी। 25 से...




Comments