बलिया में मंत्री दयाशंकर सिंह बोले- 'गंगा किनारे के नाविकों के भी बहुरेंगे दिन'

बलिया में मंत्री दयाशंकर सिंह बोले- 'गंगा किनारे के नाविकों के भी बहुरेंगे दिन'

रोहित सिंह मिथिलेश
बलिया। प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि सुरहा क्षेत्र की तरह गंगा किनारे के नाविकों के भी दिन जल्द बहुरेंगे। जिस तरह सुरहा ताल में पर्यटन को पंख दिया गया है, वैसे ही गंगा किनारे के नाविकों को भी रोजगार के भरपूर अवसर दिए जाएंगे। इसकी रुपरेखा तय की जा रही है।

श्री सिंह बुधवार को जिले में प्रवास के दौरान कहा कि जनपद को देश के पर्यटन के मानचित्र पर लाना प्राथमिकता पर है और इसके लिए हरसंभव प्रयास होगा। पर्यटन के लिहाज से यहां अपार संभावनाएं हैं, जिसे विकसित करने का काम शुरू कर दिया गया है। श्री सिंह ने कहा कि भृगु कारिडोर यहां पर्यटन का मुख्य केंद्र बनेगा। जल परिवहन के क्षेत्र में बलिया हर मामले अव्वल रहेगा। इसमें स्थानीय नाविकों व निषाद जाति के लोगों को रोजगार से जोड़ना प्रमुख लक्ष्य है। 

सुरहा में पर्यटन के शुरू हो जाने से स्थानीय नाविकों व अन्य लोगों को रोजगार के काफी अवसर मिलेंगे। इसी तरह गंगा नदी में जलमार्ग के विकसित होने के बाद स्थानीय नाविकों को भी इसका लाभ मिलने लगेगा। इसमें आगे कटहल नाला के रास्ते गंगा नदी को सीधे सुरहा से जोड़ने का काम किया जाएगा। इसके लिए गंगा किनारे के नाविकों की सारी जानकारी जुटाने के निर्देश दे दिए गए हैं। प्रशासन से इसका भी प्रस्ताव बनाकर शासन में भेजने को कहा जाएगा। श्री सिंह ने कहा कि आने वाले समय में अपना जनपद किसी भी बड़े शहरों से कम नहीं रहेगा। कहा इसके अलावा शहर में नाली निर्माण, सीवरेज व्यवस्था आदि को भी जल्द दुरुस्त कराया जाएगा।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

इन दवाओं पर बारकोड और QR कोड आधारित ट्रेसिबिलिटी का BCDA ने किया स्वागत इन दवाओं पर बारकोड और QR कोड आधारित ट्रेसिबिलिटी का BCDA ने किया स्वागत
बलिया : बलिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (BCDA) के जिलाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ने बताया कि उनकी सर्वोच्च संस्था ऑल...
MTCS में हर्षोल्लास और सांस्कृतिक उमंग के साथ मनाया गया दीपोत्सव, दिखी ऑपरेशन सिंदूर की झलक
Ballia News : उत्साह और उमंग के बीच बीच स्काउट गाइड शिविर का समापन
संपूर्ण समाधान दिवस : बलिया डीएम-एसपी ने सुनीं फरियाद, दिए जरूरी निर्देश
Ballia News : सड़क हादसे में घायल युवक की मौत
Ballia News : नहीं रहे समाजसेवी बीके सिंह, शोक की लहर
Ballia News : केपी मेमोरियल महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता, छात्राओं में दिखा कला का जादू