बलिया में नवनियुक्त शिक्षकों को बीएसए ने दी बड़ी खुशी

बलिया में नवनियुक्त शिक्षकों को बीएसए ने दी बड़ी खुशी


बलिया। 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के प्रथम चरण में जिले में नियुक्त हुई शिक्षकों की भर्ती की सम्पूर्ण प्रक्रिया सोमवार को पुरुषों को विद्यालय आवंटन पत्र निर्गत करने के साथ ही पूरी हो गई। 470 नवनियुक्त अध्यापकों सुबह दस बजे से बीएसए कार्यालय में नियुक्ति पत्र बांटा गया।

यह भी पढ़े Green Field Expressway : अंडरपास के लिए DM-SDM, मंत्री और राज्यसभा सांसद से मिले किसान, देखें Video

सहायक अध्यापक भर्ती में जिले में 660 महिलाओं व पुरुषों को 16 अक्टूबर को नियुक्ति का पत्र बांटा गया था। इन सभी नवनियुक्त अध्यापकों को विद्यालय आवंटित नहीं हुआ था बल्कि उन्हें बीएसए कार्यालय में कार्यभार ग्रहण कराया गया था। पिछले दिनों शासन से नवनियुक्त शिक्षकों को विद्यालय आवंटित करने का आदेश हुआ। इसके बाद अक्टूबर के अंत में आवंटन की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी की गई। पहले दिव्यांग व महिला अध्यापकों से विकल्प लेकर उन्हें विद्यालय आवंटित किया गया। उसके बाद 470 पुरुष अध्यापकों को रोस्टर के आधार पर विद्यालय  दिए गये। सुबह करीब 10 बजे बीएसए कार्यालय में पांच टेबल लगाकर अध्यापकों को विद्यालय आवंटन पत्र विद्यालय वितरित किया गया। इस दौरान कोरोना देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया। नवनियुक्त शिक्षकों की सुविधा के लिए बीएसए शिवनारायण सिंह ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को सुबह बजे से मुख्यालय स्थित विभागीय कार्यालय पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया था। विद्यालय आवंटन पत्र मिलने के बाद नवनियुक्त शिक्षकों ने तत्काल बीएससी कार्यालय में अलग-अलग टेबल पर मौजूद खंड शिक्षा अधिकारियों से अपने आवंटित स्कूल पर कार्यभार ग्रहण करने की अनुमति प्राप्त की। इसके बाद वे तत्काल अपने स्कूल पर कार्यभार ग्रहण करने पहुंच गये। सामान्य रूप से शिक्षकों को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय जाकर वहां से कार्यभार ग्रहण करने की अनुमति लेनी पड़ती है। बीएसए द्वारा खंड शिक्षा अधिकारियों को कार्यालय पर बुला लिये जाने से नवनियुक्त शिक्षकों को काफी राहत मिली। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह, वंशीधर श्रीवास्तव, हेमन्त मिश्र, अवधेश राय, मोतीचंद्र चौरसिया, ओमप्रकाश दुबे, एसएन त्रिपाठी, सुनील पटेल, नरेन्द्र सोनकर, धर्मेंद्र कुमार, डीसी नुरूल हुदा, प्रशांत पांडे आदि थे।

यह भी पढ़े Ballia News : ट्रक ने मारी बाइक में टक्कर, वैवाहिक समारोह से लौट रहे युवक की मौत ; दो घायल

Post Comments

Comments

Latest News

बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
प्यार का दुःखद अंत : फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस
नहीं आई बारात, आंसुओं में बह गए शादी के अरमान
बलिया में पलटी आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप, दो नर्तकी घायल
बलिया में Road Accident, दुकानदार की मौत से मचा कोहराम
डी गुकेश की जीत पर बलिया शतरंज खेल संगठन ने जताई खुशी, बोले- यह सफलता 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसी
बलिया : गले में तख्ती लटकाये थाने पहुंचा मनचला रोमियो, देखें Video