आजादी का अमृत महोत्सव : सतीश चंद्र कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता

आजादी का अमृत महोत्सव : सतीश चंद्र कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता

बलिय। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तारतम्य में सतीश चन्द्र कॉलेज के सभागार में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीएन पाण्डेय, डॉ चन्द्रकान्त यादव, डॉ माला कुमारी, डॉ बृजेश तिवारी, डॉ सुनील यादव व नेहा रानी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

प्रतिभागियों को ज्वलंत मुद्दों पर सम्बोधित करते हुए मुख्यातिथि ने कहा संविधान में विदित प्रस्तावना व कर्तव्यों को हर भारतीय को जानना चाहिए, तभी हम एक सशक्त भारत का निर्माण कर सकते है। वहीं एमए भूगोल के छात्र शिवम पाण्डेय, मनीष तिवारी एवं अंजली राव ने शायराना अंदाज में 1857 की क्रान्ति से 1942 बलिया क्रान्ति को जोडते हुए अपने विचारो को रखा। वहीं बीए की छात्रा निशा व पूर्णिमा मिश्रा ने बलिया की स्वतन्त्रता में 1942 बलिया बलिदान में त्रिदेवियों जानकी देवी, मकतुलिया मालिन और कल्याणी देवी के बलिदान को याद किया। 

इसी क्रम में सागर गुप्ता अंकिता गुप्ता, चान्दनी वर्मा, अंकिता गुप्ता, अपर्णा ओझा, सुप्रिया पाण्डेय, दीक्षा पाठक, अंजनी कुमार मिश्र, खुशबू सिंह, गीतांजली ओझा, पूजा, प्रीति, अपर्णा ओझा आदि ने स्वतन्त्रता तथा तिरंगे से जुड़े मुद्दों पर अपने विचारो को रखा। कार्यक्रम संयोजक डॉ बृजेश तिवारी ने प्रतिभागियों को देश भक्ति गीत- संसद 'बस देखती आंकड़ा है बदहाली का' को गा कर विचारों को पोषित किया। तत्पश्चात प्राचार्य डॉ बीएन पाण्डेय ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए भारत की स्वतंत्रता से परिचय कराया।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : बच्चों के विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर और लाठी डंडे Ballia News : बच्चों के विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर और लाठी डंडे
बैरिया, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के तालिबपुर गाँव में बच्चों के विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर व लाठी...
Ballia News : ज्योति को 'बुझाकर' कर दिया गायब
बलिया DM ने किया DH का निरीक्षण, इन विन्दुओं पर रहा विशेष फोकस
एनडीआरएफ टीम ने सनबीम बलिया के बच्चों को सिखाए आपदा प्रबंधन के गुर
Ballia Basic Education : स्कूल में रोली चंदन और पुष्प-वर्षा से बच्चों का अभिनन्दन
MES में चयनित बलिया के आकाश और उनके पैरेंट्स को प्रयागराज के महापौर ने किया सम्मानित
बकरी को निगलकर अजगर ने कर दी बड़ी भूल, VIDEO देख चौक जायेंगे आप