बलिया में तीन दिवसीय गंगा उत्सव : बीएसए ने जारी किया निर्देश
बलिया। जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अभिप्रेरित राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन एवं राज्य स्वच्छ गंगा मिशन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित तथा जिला प्रशासन द्वारा संचालित 02 से 04 नवंबर 2020 तक तीन दिवसीय गंगा उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत बीएसए शिव नारायण सिंह ने गंगा उत्सव कार्यक्रम सभी शिक्षा क्षेत्रों के लिए जारी किया।
01.जनपद स्तरीय ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता (02-03 नवम्बर 2020)।
02.जनपद स्तरीय ऑनलाइन अविरल गंगा-निर्मल गंगा विषयक चित्रकला/पोस्टर प्रतियोगिता (02-03 नवम्बर 2020)।
03.गंगा के तटवर्ती शिक्षा क्षेत्रों सोहांव हनुमानगंज/नगर क्षेत्र, बेलहरी, बैरिया एवं मुरलीछपरा ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर अविरल गंगा-निर्मल गंगा विषयक चित्रकला पुस्तक एवं निबंध प्रतियोगिता (03 नवम्बर 2020)।
गंगा उत्सव के विषय में जानकारी देते हुए एसआरजी आशुतोष कुमार सिंह तोमर ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता उपरोक्त 07 शिक्षा क्षेत्र के प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से 02 प्रतिभागी (01 बालक एवं 01 बालिका) अपने सम्बंधित शिक्षा क्षेत्र के ब्लाक संसाधन केन्द्रों पर प्रतिभाग करेंगे। ऑनलाइन क्विज एवं चित्रकला पोस्टर प्रतियोगिता में जनपद के सभी उच्च प्राथमिक एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय विद्यालयों के छात्र/छात्रा अपने शिक्षक एवं सम्बंधित शिक्षा क्षेत्र के एआरपी/एसआरपी/केआरपी के माध्यम से प्रतिभाग करेंगे। प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को प्रतिभा प्रमाण पत्र एवं विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन संबंधित शिक्षा क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में एआरपी/एसआरपी/केआरपी द्वारा किया जाएगा।
Comments