बलिया : इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी व ब्राह्मण महासभा की नेक पहल
On
बलिया। जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। रेड क्रॉस सोसायटी के स्टेट सदस्य शैलेन्द्र पांडेय ने बताया कि कोरोना महामारी में क्षमता के अनुसार रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों द्वारा जितना हो सका, हरसम्भव मदद करने का प्रयास रहा। रक्तदान शिविर का भी यही उद्देश्य है कि सोसायटी की तरफ से ब्लड की उपलब्धता हो सके, ताकि मरीजों को सहयोग मिले।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की मदद से जल्द ही रेडक्रॉस के नाम से ब्लड बैंक जनपद में स्थापित होगा। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट नागेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी/ उपाध्यक्ष इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी डॉ जितेन्द्र पाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वी.पी.सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी / सचिव इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी डॉ. एचएन प्रसाद, कोषाअधिकारी / स्टेट मैनेजिंग सदस्य शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर रक्त दाताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. पंकज ओझा (सचिव) इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी, विनय कुमार श्रीवास्तव, विजय कुमार शर्मा, रवि तिवारी, रामहित, संजय कुमार गुप्ता, श्याम बाबू रौनियार, शिव जी पाण्डेय, बद्री नाथ पाण्डेय, संजय सिंह उर्फ मदारी उपस्थित रहे। रक्त दाताओ में मंटू मिश्र, अजय तिवारी, प्रदीप चौबे, रवि कांत चौबे, आशीष मिश्र, अजित पाण्डेय, आशीष पाण्डेय, विकाश, सरदार श्रवण सिंह, सोनू शर्मा, अरुण जी इत्यादि 25 लोगों ने रक्तदान किया।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
13 Dec 2024 07:05:46
मेषसकारात्मक परिणाम देने वाले ऊर्जा आप में व्याप्त है। स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति मध्यम है। व्यापार सही...
Comments