ईद मिलादुन्नबी : धूमधाम से मनाया गया पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन




रसड़ा, बलिया। पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी (बारावफात) का पर्व रविवार को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान नगर में स्थित हज्जिन मस्जिद से जुलूस निकाला गया, जिसमें सबसे आगे घोड़े व ऊंट चल रहे थे। इस जुलूस में हिन्दू वर्ग के लोगों ने हिस्सा लेकर गंगा-जमुनी तहजीब का मिशाल पेश किया। जुलूस में शामिल लोग इस्लामिक झंडा के साथ नात शरीफ पढ़ते हुए नारे लगाते चल रहे थे।
यह जुलूस नगर के मुहल्ला उत्तर पट्टी से पुरानीकोट, पुरानी मस्जिद, कोठी, बजाजी मुहल्ला, ब्रम्हस्थान, सदर बाजार होते हुए मुंसफी मोड़, स्टेशनरोड, प्यारेलाल चौराहा, रेलवे स्टेशन, भगतसिंह, मिशनरोड से भ्रमण करते हुए पुनः हज्जिन मस्जिद के पास पहुंचकर समाप्त हो गया।इस अवसर पर जुलूस में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि वशिष्ठ नारायण सोनी, बदरूद्दुजा उर्फ बब्लू अंसारी, विनय जायसवाल, श्रवण गुप्त, मनौव्वर अली, आबिद अली, मु. नईम, मु. इद्रीश, जावेद बब्लू, सन्नी, अनवर, अल्ताफ अंसारी, गुलजार अहमद, ब्रजेश तिवारी, विनोद कुमार सोनी, अख्तर अंसारी, हसनात आदि थे।
इस मौके पर एसडीएम सर्वेश यादव, प्रभारी निरीक्षक हिमेंद्र सिंह, चौकी प्रभारी उत्तरी अजय कुमार यादव के साथ बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। बारावफात पर्व की पूर्व संध्या पर शनिवार की देर शाम नगर के पुरानीकोट मुहल्ले में अंजुमने गुलामाने मुस्तफा कमेटी द्वारा जलसा का आयोजन किया गया। इसमें मौलाना मुफ्ती अब्दुल मन्नान एवं मौलाना अख्तर करहानी ने तकरीर की। इस दौरान शायर फरहान रजा, अबु शहमा व अफजाल इब्राहिमी ने नाते कलाम पढ़ी।


Comments