आरबीआई के निर्देश के बावजूद एटीएम मशीनों में नहीं रह रहे पैसे
On




रसड़ा (बलिया) स्थानीय रसड़ा नगरपालिका क्षेत्र के विभिन्न मार्गो में स्थापित अनेक बैंकों के एटीएम विगत कई हफ्ते से ही अधिकांश तौर पर खाली ही रहे हैं। जिसके चलते उपभोक्ताआें को अपने पैसों के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। वैसे बताते चलें कि रसड़ा में लगभग एक दर्जन के करीब ग्राहकों की सुविधा के लिए एटीएम लगायी गई हैं जबकि इनमें से तीन-चार ही लोगों को सेवाएं दे पा रहीं हैं जबकि यूनियन बैंक की एटीएम तो केवल सोलोगन से ही काम चला रहा है अच्छे लोग, अच्छे बैक अक्सर ही बंद ही दिखाई पड़ती है। रहीं सही कसर पोस्ट आफिस में वर्षो से बंद पड़ी है । पूरी कर देती है । सम्मानित उपभोक्ताआें ने इस तरफ उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्ट पिन्टू सिंह
Tags: गांव जवार

Related Posts
Post Comments

Latest News
11 Dec 2025 22:33:18
बलिया : गंगा पार स्थित बैरिया तहसील क्षेत्र की नौरंगा ग्राम पंचायत में 13 दिसम्बर को स्वास्थ्य शिविर तथा 14...



Comments