प्रेमिका के घर पर बक्से में मिला प्रेमी, हुई खातिरदारी

प्रेमिका के घर पर बक्से में मिला प्रेमी, हुई खातिरदारी


मनियर/बलिया। ‘घरे में रंगे हाथ पकड़ा गइले निरहु, बक्सा में झट से लुका गईले निरहु....!’ भोजपुरी लोक गीत का यह नया गीत कस्बा में पकड़ाये एक दिलफेंक आशिक पर रविवार की रात सटीक बैठता दिखा।जहां मनियर थाना क्षेत्र के एक गांव में निवासी प्रेमिका के घर में बक्से बन्द प्रेमी को ग्रामीणों ने बाहर निकाल कर पहले जमकर धुनाई की और फिर पुलिस को सौपने के लिए सौ नम्बर को काल किया। पुलिस के पहुंचने से पूर्व गांव की इज्जत की दुहाई देकर किसी ने प्रेमी युवक को भगा दिया। चर्चा है कि युवक की बाइक 100 नंबर पुलिस उठा कर थाने लायी गयी, लेकिन मनियर पुलिस द्वारा मामले पर अनभिज्ञता जताई जा रही है।

चर्चाओं पर गौर करें तो बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र का एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने  अक्सर मनियर  थाना क्षेत्र के एक गांव में रात को आता था और कहीं दूसरी जगह बाइक खड़ा कर प्रेमिका के घर में घुस जाता था। फिर रात भर रंगरेलियां मना कर वापस लौट जाता था। इसकी भनक धीरे-धीरे गांव वालों की हो गई थी। रविवार की भी प्रेमी अपने प्रेमिका से मिलने के लिए उक्त स्थान पर बाइक खड़ा करके  खिड़की के रास्ते घर में घुस गया। इसकी भनक पाकर ग्रामीणों ने इकट्ठा हो दरवाजा खुलवाना शुरू किया।

 ग्रामीणों की आहट पर प्रेमिका ने अपने प्रेमी को घर के अन्दर एक बडे बक्से में बन्द कर दिया। जब दरवाजा खुलवा कर परिजन सहित ग्रामीण घर के अंदर घुसे तो युवक को चारों तरफ खोजबीन की लेकिन नहीं मिला। शक के अधार पर एक बड़े बक्से को खुलवाया तो दिलफेंक आशिक हाथ लग गया। ग्रामीणों ने पहले उसकी जमकर धुनाई की। इस दौरान प्रेमिका अपने प्रेमी को बचाने के लिए गुहार लगाती रही। इसी बीच किसी ने 100 पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुचने से पूर्व किसी गाँव इज्जत खराब होने का हवाला देकर युवक को भगा दिया। चर्चा है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की बाईक को लेकर थाने ले आयी। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुभाष चन्द्र यादव ने घटना से अनभिज्ञता जताई।

रिपोर्ट- राममिलन तिवारी

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया का जितेंद्र हत्याकांड : मर्डर के बाद घर में दफनाया था शव, धर्मेंद्र को उम्रकैद बलिया का जितेंद्र हत्याकांड : मर्डर के बाद घर में दफनाया था शव, धर्मेंद्र को उम्रकैद
बलिया : पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा चलाये जा रहे अभियान OPERATION CONVICTION के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के...
10 January Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें आज का राशिफल
उत्तर प्रदेश कबड्डी टीम के प्रशिक्षक होंगे शिक्षक अनूप राय, बलिया में खुशी की लहर
यूपी-बिहार बार्डर पर बलिया पुलिस ने पकड़ी 17.70 लाख की शराब, चालक फरार
बलिया में दर्दनाक हादसा : पैर फिसलने से गड्ढे में समा गईं मासूम की जिन्दगी
जन्मदिन पर डॉ. भूपेश सिंह ने मेला लगाकर सैकड़ों जरूरतमंदों में वितरित किया कम्बल, खूब मिला आशीर्वाद
Road Accident in Ballia : डम्पर के धक्के से युवक की मौत, दूसरा रेफर