Ballia News : पूर्व प्रधान के बेटे की हत्या में वांछित एक और युवक गिरफ्तार
On




Ballia News : पुलिस अधीक्षक एस.आनन्द के आदेश के अनुपालन में अपराध व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी संजय शुक्ल के नेतृत्व में गड़वार पुलिस टीम को सफलता मिली है। उप निरीक्षक बृजेश सिंह मय हमराह ने मुखबीर खास की सूचना पर चिलकहर में चाकू मारकर की गई युवक की हत्या में वांछित रोहित पटेल पुत्र राधेश्याम पटेल (निवासी : चिलकहर, गड़वार) को चोगड़ा चट्टी के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने धारा 34, 147, 148, 307, 302, 324, 323, 504, 506 भादवि व 3 (1) द, 3 (1) ध, 3 (2) वी एसी/एसटी एक्ट में रोहित पटेल को चालान न्यायालय कर दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक बृजेश सिंह, हेड कां. समरजीत यादव व आशीष यादव, कां. चन्द्रशेखर चौहान शामिल रहे।
रोहित सिंह मिथिलेश
Tags:


Related Posts
Post Comments
Latest News
08 Jul 2025 22:43:44
Ballia News : चमन को सींचने में पत्तियां कुछ झड़ गयी होंगी, मगर इल्जाम है मुझ पर चमन से बेवफ़ाई...
Comments