
Ballia News : चोरी की चार बाइकों के साथ किशोर अपचारी समेत चार गिरफ्तार


Ballia News : पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में भीमपुरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। प्रभारी निरीक्षक शत्रुघ्न कुमार मय हमराह कां. विशनवीर चौधरी, विकास वर्मा, महिला कां. रिचा कुशवाहा, चालक कां. उमेश यादव तथा उप निरीक्षक अजय कुमार यादव, उप निरीक्षक वीरेन्द्र प्रताप दूबे, एचसी अजीत सिंह, एचसी बृजेश सिंह, कां. राकेश यादव, एसची बलराम पाल देखभाल क्षेत्र में मामूर थे। इसी बीच, मुखबिर की सूचना पर अजय कुमार पुत्र अमरनाथ राजभर (निवासी वदनपुर, थाना मधुवन, मऊ), अर्जुन कुमार गौतम पुत्र श्रीकृष्ण प्रसाद (निवासी हरियाँव, थाना मधुबन, मऊ) व राजन पुत्र धर्मदेव राम (निवासी अकोल्ही मुकबारकपुर, थाना घोसी, मऊ) व एक किशोर अपचारी को मामपुर महदेवा बार्डर स्थित रामजानकी शिव मंदिर के पास गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से चोरी की चार मोटर सायकिल बरामद हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि मोटर साइकिल (हीरो स्पलेडर प्लस रंग काला) को लगभग दस दिन पहले पुरा चट्टी से चुराया था। जिसे बेचने के उद्देश्य से उसका नम्बर प्लेट निकाल कर फेंक दिया था, ताकि कोई पहचान न सकें। हम लोग भिन्न भिन्न स्थानों से मोटर साईकिल को चुराकर बेच कर आपस में बराबर बाँट लेते है। आज हम लोग चोरी के वाहनो को बेचने के लिए ग्राहकों का इन्तजार कर रहे थे, लेकिन आप लोग पकड लिये। गिरफ्तार चारों चोर पुलिस टीम से गिड़गिड़ाने लगे कि साहब ! हम लोगों से बड़ी गलती हो गयी है, हम लोगों को माफ कर दीजिए। इनकी गिरफ्तारी के साथ ही थाना भीमपुरा में दर्ज मुकदमा संख्या 159/23 धारा 379 आईपीसी का खुलासा हो गया।
बरामदगी बाइकों में हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग काला रजिस्ट्रेशन नं. यूपी 60एजेड 3030, होण्डा लिवो रंग काला रजिस्ट्रेशन नं. यूपी 54 एक्स 9218, मोटर साइकिल होन्डा रजिस्ट्रेशन नं. यूपी 54 पी 9634 व कावासाकी बजाज कैलिवर रजिस्ट्रेशन नं. यूए 07 सी 3907 है। पुलिस ने धारा 41, 411, 413, 414, 419, 420 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों को चालान न्यायालय कर दिया।
रोहित सिंह मिथिलेश
Related Posts
Post Comments
Latest News







Comments