घर आ जा परदेशी : बलिया पहुंचने लगे Lockdown में फंसे श्रमिक
By Purvanchal24
On
बलिया। दूसरे प्रदेशों में लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से फंसे यूपी के 10 लाख प्रवासी श्रमिकों को वापस लाने की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। जिले में सोमवार को बागपत से 14 श्रमिकों को रोडवेज बस पहुंची। इसमे बैरिया, मुरली छपरा, बांसडीह व बिल्थरारोड क्षेत्र के एक-एक, रसड़ा के दो व गड़वार के 8 श्रमिक शामिल है।
Look at this : Covid19 : एक महिला समेत 11 की सैंपलिंग, दो वृद्घ भी शामिल
यहां रोडवेज पर ड्यूटीरत बीईओ नरेंद्र सोनकर, जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार सिंह, एआरपी शशिकांत ओझा, डॉ. शशिभूषण मिश्र, पंकज द्विवेदी, चंद्रभानु सिंह तन्मयता से जुटे है।
Tags: बलिया
Related Posts






