8 जून को निरस्त रहेगी ये तीन ट्रेनें, कई का बदला रूट

8 जून को निरस्त रहेगी ये तीन ट्रेनें, कई का बदला रूट

Varanasi News : रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के भटनी-छपरा रेल खंड पर सीमित ऊॅचाई के सब-वे निर्माण हेतु गर्डर लगाने एवं टीटीआर कार्य हेतु 6 घंटे का मेगा ब्लॉक दिये जाने के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन एवं पुनर्निर्धारण किया जायेगा।

निरस्तीकरण
-दिनांक-08.06.2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या-05156/05155 छपरा-गोरखपुर-छपरा सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
-दिनांक-08.06.2023 को सलेमपुर से बरहज बाजार जाने वाली गाड़ी सं-05429 सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
-दिनांक-08.06.2023 को बरहज बाजार से सलेमपुर जाने वाली गाड़ी सं-05150 सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी ।

मार्ग परिवर्तन
-सीतामढ़ी से 08 जून,2023 को चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस लिक्ष्वी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-सीवान-भटनी-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-फेफना-मऊ के रास्ते चलाई जाएगी ।
-आनन्द विहार टर्मिनस से 07 जनु,2023 को चलने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी लिक्ष्वी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मऊ-भटनी-सीवान-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मऊ-फेफना-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी ।
-दरभंगा से 08 जून,2023  को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
-बरौनी से 08 जून,2023 को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

शार्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन
-बनारस से 08 जून, 2023 को चलने वाली 01748 बनारस-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी मऊ में      यात्रा समाप्त करेगी।
-भटनी से 08 जून, 2023 को चलने वाली 01747 भटनी-बनारस वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी मऊ से चलायी जायेगी।

पुनर्निर्धारण
-दरभंगा से 08 जून, 2023 को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्कक्रांति  एक्सप्रेस दरभंगा से 120 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी।
-सहरसा से 08 जून,2023 को चलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस सहरसा से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी 
-हटिया से 07 जून,2023 को चलने वाली 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस हटिया से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
-काठगोदाम से 07 जून,2023 को चलने 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस काठगोदाम से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

नियंत्रण
-हावड़ा से 07 जून,2023 को चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेलवे पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। 
-जयनगर से 09 जून, 2023 को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेलवे पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। 
-मथुरा से 07 जून, 2023 को चलने वाली 22532 मथुरा-छपरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस लखनऊ मंडल  पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। 
-नई दिल्ली से 07 जून,2023 को चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। 

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया : मेधावियों को प्रतिभा सम्मान से स्कूल ने किया सम्मानित  बलिया : मेधावियों को प्रतिभा सम्मान से स्कूल ने किया सम्मानित
दोकटी, बलिया : विकास खण्ड मुरली छपरा अन्तर्गत नरहरि बाबा इंटर कालेज, कर्णछपरा के प्रांगण में यूपी बोर्ड परीक्षा 2024...
बलिया में निःशुल्क त्रैमासिक पौरोहित्य प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन
बलिया : हम करते है बेपनाह मुहब्बत... नहीं रह सकते एक दूजे के बिना, मंदिर में 'एक' हुआ प्रेमी जोड़ा
बलिया : राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में चमकें बेलहरी और गड़वार ब्लाक का दबदबा 
दुनिया को असमय अलविदा करने वाले शिक्षक के घर मदद लेकर पहुंचा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ
बलिया में भीषण सड़क हादसा : शादी समारोह से लौट रही सफारी पलटी, चार युवकों की दर्दनाक मौत
एक बार फिर बदल गया 8वीं तक के स्कूल संचालन का समय