
अलमारी में छिपाई 10 वर्षीय बालिका की लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
By Bhola Prasad
On


आगरा : जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में एक 10 वर्षीय बालिका की सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। हत्यारे ने बालिका की लाश को उसी मकान में बने एक बंद कमरे की अलमारी में छिपा दिया था। पुलिस ने रात करीब 10 बजे बालिका की लाश को बरामद करने के साथ ही मकान में ही रहने वाले युवा किरायेदार को हिरासत में लिया है।
बालिका के पिता लगभग 10 साल से जगदीशपुरा क्षेत्र में रह रहे हैं। वह मजदूरी करते हैं। पत्नी भी घरों में झाड़ूपोछा का काम करती हैं। सोमवार की सुबह पति-पत्नी काम पर चले गए, जबकि उनकी 10 वर्षीय बेटी और छोटा बेटा घर पर थे। अपरान्ह करीब दो बजे मां घर आई तो बेटी कहीं नजर नहीं आई। परेशान मां ने घर में ही किराए पर रहने वाले प्रकाश के बेटे सनी से बेटी के बारे में पूछा। सनी ने बताया कि वह बाजार गई है, लेकिन लौटकर नहीं आई है।
इसके बाद बेटी की तलाश में मां इधर-उधर भटकने लगी, लेकिन वह नहीं मिली। शाम करीब पांच बजे पिता भी घर आ गये। इसके बाद उन्होंने बेटी के गायब होने की सूचना पुलिस को दी। सक्रिय पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने लगी, लेकिन बच्ची कहीं नजर नहीं आई। पुलिस मां से घर में रहने वाले अन्य लोगों के बारे में जानकारी ली। शक के आधार पर पुलिस ने किराएदार सनी को हिरासत में ले लिया। अनुमान है कि युवक ने बालिका से दुष्कर्म किया होगा। पकड़े जाने के डर से उसकी हत्या कर दी।
पूछताछ में सनी ने न सिर्फ हत्या करना स्वीकारा, बल्कि बच्ची की लाश छिपाने के बारे में भी बताया। पुलिस ने एक कमरे का ताला खुलवाकर लाश बरामद कर लिया। लाश दीवार में बनी अलमारी के अंदर रजाई में लिपटा हुआ था। बेटी की हत्या से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने रात करीब डेढ़ बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि बच्ची की गुमशुदगी सूचना पर पुलिस पहुंची थी। युवक सनी की निशानदेही पर शव बरामद किया गया है। युवक से पूछताछ की जा रही है।
Tags:
Related Posts
Post Comments
Latest News

29 Sep 2023 12:42:39
हापुड़। यूपी में रिश्ते शर्मासार करने का एक मामला सामने आया है। गुरुवार देर शाम एक मां अपने बेटे के...






Comments