16 साल की लड़की को सिरफिरे ने चाकू से गोदा, फिर पत्थर से कुचला ; सामने आई ये बात

16 साल की लड़की को सिरफिरे ने चाकू से गोदा, फिर पत्थर से कुचला ; सामने आई ये बात

New Delhi : बाहरी दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसका सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।सीसीटीवी फुटेज में एक युवक सरेराह नाबालिग लड़की को चाकू से गोदते हुए दिख रहा है। नीली शर्ट पहना युवक लड़की को लगातार चाकू से वार करता जा रहा है। चाकू से गोदने के बाद पास पड़े पत्थर से भी लड़के ने उसपर वार किया है। सबसे बड़ी बिडम्बना यह है कि लड़का जिस वक्त लड़की पर हमला कर रहा था, उस वक्त उस सड़क पर कई लोग देख रहे थे। लेकिन किसी ने लड़की को बचाने की कोशिश तक नहीं की। 
 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने बयान जारी कर कहा है कि दिल्ली के शाहबाद डेयरी थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय एक लड़की की हत्या उसके प्रेमी ने चाकू मारकर कर दी, जिसकी पहचान साहिल (20 वर्ष) के रूप में हुई है। साहिल और मृतका के बीच संबंध थे, लेकिन कल उनका झगड़ा हो गया। मृतका अपने दोस्त के बेटे के जन्मदिन में शामिल होने की योजना बना रही थी। आरोपी ने उसे रोका। कई बार वार किया और उसे पत्थर से मारा। पीएस शाहबाद डेयरी में आईपीसी की धारा 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वहीं, लड़की की चाकू से गोदकर हत्या करने वाले आरोपी साहिल को पुलिस ने सोमवार दोपहर बुलंदशहर से गिरफ्तार किया है।
 
मोहल्ले में कभी किसी से झगड़ा नहीं हुआ
 
प्रह्लादपुर की जैन कॉलोनी बरवाला में रहने वाले आरोपी साहिल के मकान मालिक रामफूल ने बताया कि साहिल पिछले दो साल से अपनी तीन बहनों और माता-पिता के साथ रह रहा था। उनके पिता का नाम सरफराज है। यहां मोहल्ले में उसका कभी किसी से झगड़ा नहीं हुआ। आज सुबह घटना का वीडियो देखा तब पता चला कि वह साहिल है।
 
LG साहब कुछ कीजिए : CM केजरीवाल
 
घटना की जानकारी मिलते ही सीएम केजरीवाल ने CCTV फुटेज ट्वीट करते हुए लिखा, दिल्ली में खुलेआम एक नाबालिग बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी जाती है। ये बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। अपराधी बेखौफ हो गए हैं, पुलिस का कोई डर ही नहीं है। LG साहब, कानून व्यवस्था आपकी ज़िम्मेदारी है, कुछ कीजिए। दिल्ली के लोगों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है।
 
Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में चोरों ने एक और मंदिर को बनाया निशाना, ताला तोड़कर देवी-देवता का आभूषण और दानपेटी चोरी बलिया में चोरों ने एक और मंदिर को बनाया निशाना, ताला तोड़कर देवी-देवता का आभूषण और दानपेटी चोरी
बलिया : बांसडीह रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत छाता गांव में स्थित भजनाश्रम मंदिर का ताला काटकर चोरों ने देवी-देवताओं का...
National Highway 31 : गाजीपुर से बलिया के मठ योगेन्द्र गिरी तक बनेगी पटरी
Ballia News : पत्रकार को भातृशोक, नहीं रहे डॉ. अशोक कुमार सिन्हा 
Ballia News : माता-पिता की स्मृति में 400 जरूरतमंदों को पुत्र ने ओढ़ाया कम्बल
Ballia News : सवालों के घेरे में मंदिर से चोरी का खुलासा, ग्रामीणों ने घेरा थाना
बलिया में संपूर्ण समाधान दिवस : CDO बोले-शिकायती पत्रों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारित करें जिम्मेदार
18 जनवरी से चलेगी डिब्रूगढ़-गोमतीनगर-डिब्रूगढ़ अमृत भारत एक्सप्रेस : जानिएं रूट, समय-सारणी और इसकी खासियत