
बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 78930 नकदी और महंगी मोबाइल के साथ युवक गिरफ्तार


बलिया। पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के आदेश के अनुपालन में अपराध नियत्रंण व अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो. फहीम कुरैशी के पर्यवेक्षण में रसड़ा पुलिस को सफलता मिली है। प्रभारी निरीक्षक रसड़ा के नेतृत्व में उप निरीक्षक औरंगजेब खां मय फोर्स ने धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त को चोरी हुए समान के साथ गिरफ्तार किया है।
उप निरीक्षक औरंगजेब खां मय फोर्स क्षेत्र में मौजूद थे, तभी मुखबिर खास से सूचना मिली कि 24/25 मई की रात दुकान में हुई चोरी से सम्बन्धित अभियुक्त रसड़ा बस अड्डा पर खड़ा है। इस पर रसड़ा पुलिस टीम ने अभियुक्त मन्टू गिरी पुत्र लखीचन्द गिरी (निवासी जुड़ालपुर, थाना भोरे, जिला गोपालगंज, बिहार) को रसड़ा बस अड्डा के पास से हिरासत पुलिस में लिया गया। तलाशी में उसके पास से 78930/- रुपया नगद व एक न्यू एन्ड्रायड मोबाइल बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 20000/- रुपये है। अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय कर दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक औरंगजेब खां के अलावा हेड कां. तरुण कुमार वर्मा व कां. नागेन्द्र कुमार शामिल रहे।
रोहित सिंह मिथिलेश
Related Posts
Post Comments
Latest News







Comments