खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 : बलिया पहुंची मशाल रैली का ओलंपिक एसोसिएशन ने किया स्वागत
On




Ballia News : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 की मशाल रैली का गुरुवार की रात्रि नौ बजे पहुंची, जिसका भव्य स्वागत जिला ओलंपिक एसोसिएशन के कार्यालय अंकुर प्लास्टिक फैक्ट्री जलालपुर पर हुआ। एसोसिएशन के अध्यक्ष इंजीनियर अरुण सिंह ने शुभंकर एवं मशाल-वाहक को बुके तथा माल्यार्पण किया। इस दौरान जनपद के विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारियों ने भी माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस अवसर पर मिथिलेश श्रीवास्तव सचिव जिला एथलेटिक संघ, धीरेंद्र शुक्ला सचिव ओलंपिक संघ, अजीत सिंह सचिव मिनी फुटबॉल संघ, वीरेश दुबे सचिव खो-खो एमेच्योर संघ, डॉक्टर अजय प्रताप बास्केटबॉल, मोहम्मद खुर्शीद रेफरी फुटबॉल, डॉ संजय तिवारी, अजय तिवारी नेट वालसंघ , राजेश गुप्ता उपाध्यक्ष कबड्डी संघ, अरविंद सिंह सचिव फुटबॉल संघ, कुंदन गुप्ता एथलेटिक संघ, धीरेंद्र पुरुषोत्तम क्रीड़ा अधिकारी, जावेद अख्तर कार्यालय सहायक स्टेडियम प्रदीप गुप्ता, अर्जुन, राजू इत्यादि मौजूद रहे। संचालन पंकज सिंह सचिव कबड्डी संघ ने किया।
Tags:

Related Posts
Post Comments

Latest News
21 Dec 2025 11:07:52
विवाह के लिए दिया गया 55-55 हजार का चेकप्रदेश के 257 सदस्यों को बेटियों की शादी पर मिली मदद बलिया...


Comments