आत्महत्या की सनसनीखेज घटना, दहल गया दिल
By Purvanchal24
On
कानपुर। यहां आत्महत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। हरबंस मोहाल थाना क्षेत्र में पिता ने पुत्र को फांसी पर टांगने के बाद खुद फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। जानकारी के अनुसार पत्नी अनीता कनोडिया की शिवरात्रि के दिन बीमारी से मौत हो गई थी। मृतकों में हेमंत कनोडिया (40), बेटा अनय कनोडिया (8) शामिल हैं। हेमंत एलआईसी एजेंट था।
Tags: कानपुर
Related Posts






