बलिया के किसानों के लिए गुड न्यूज़
On
बैरिया/ बलिया। बलिया जनपद में सब्जियों की खेती खासतौर पर परवल एवं हरी मिर्च की खेती करने वाले के लिए गुड़ न्यूज़ है। परवल एवं हरी मिर्च की खेती करने वाले किसानों को अब दैवीय आपदा से हुई क्षति का खामियाजा नहीं उठाना पड़ेगा । उद्यान व खाद्य प्रसंस्करण विभाग ने दोनों फसलों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमित करने का निर्णय लिया हैं। पहले उक्त दोनों फसलें बीमित नहीं थी। लिहाजा दैवीय आपदा जैसे बाढ़ सूखा, ओला वृष्टि से फसलों को भारी नुकसान होती थी।
तब किसानों की कमर टूट जाती थी। इंटक के जिलाध्यक्ष विनोद सिंह ने जिलाधिकारी के समक्ष परवल व हरा मिर्च की खेती करने वाले किसानों की इस समस्या को रखा था तथा उन्हें बताया था कि जनपद के मुरली छपरा, बैरिया व बेलहरी विकास खण्ड के बिभिन्न गांवो के दर्जनों किसान मिर्च व परवल की खेती करते है। इनकी फसलों को बीमित किया जाय ताकि किसानों को भारी नुकसान से बचाया जा सके। जिलाधिकारी ने इस प्रकरण पर गम्भीरता दिखाते हुऐ इस संदर्भ में जरूरी कार्यवाही के लिये जिला उद्यान अधिकारी को पत्र भेजकर कृत कार्यवाही से अवगत कराने का निर्देश दिया था जिला उद्यान अधिकारी ने पूरे प्रकरण को अपने संस्तुति के साथ खाद्य व प्रसंस्करण तथा उद्यान निदेशक को पत्र भेजकर परवल व हरि मिर्च को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमित फसल की सूची में शामिल करने का आग्रह किया जिस पर सम्बंधित बिभाग ने अपनी सहमति प्रदान कर दी हैं। सरकार के इस निर्णय से हजारों किसानों का फायदा होगा।
रिपोर्ट, सुधीर सिंह
Tags: गांव जवार
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में चोरी की 7 बाइकों के साथ दो गिरफ्तार, नम्बर प्लेट बदलकर करते थे खेला
01 Dec 2024 23:15:06
बलिया : बलिया शहर कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे...
Comments