‘तू इसकी तरह सुंदर नहीं…’, सुहागरात पर दुल्हन को पति ने दिखाई गर्लफ्रेंड की फोटो, फिर....

‘तू इसकी तरह सुंदर नहीं…’, सुहागरात पर दुल्हन को पति ने दिखाई गर्लफ्रेंड की फोटो, फिर....

UP News : यूपी के बुलंदशहर जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां सुहागरात की सेज पर दूल्हे ने दुल्हन को न सिर्फ अपनी प्रेमिका की तस्वीर दिखाई, बल्कि यह भी कह दिया कि उसे उसका (दुल्हन का) चेहरा पसंद नहीं आया। मैंने अपने घर वालों की इज्जत के लिए तुमसे निकाह किया है। मैं ये शादी अब तोड़ दूंगा। फिर भी तुम मेरे साथ संबंध बनाए रखना चाहती हो तो अपने घर से 20 लाख रुपये लेकर आओ। दुल्हन ने ऐसा करने से मना कर दिया तो उसने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। शुक्रवार को दुल्हन ने दूल्हे और उसके परिजनों के खिलाफ बुलंदशहर कोतवाली देहात में रिपोर्ट दर्ज कराई।

महिला कोतवाली देहात में क्षेत्र के अनूपशहर रोड स्थित आनंद विहार कॉलोनी की रहने वाली हिना मलिक है। महिला ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 5 दिसंबर साल 2022 को गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी के दानिश मलिक से उसका निकाह हुआ था। निकाह के बाद दूल्हे के घर पर उसकी मुंह दिखाई की रस्म की जा रही थी। इसके बाद सुहागरात पर उसके पति ने उसके चेहरे से घूंगट हटाया तो कहा कि उसे उसका चेहरा पसंद नहीं आया, फिर उसके पति ने उसे अपने फोन में एक लड़की की फोटो दिखाई।

दानिश ने उसका नाम मुस्कान बताते हुए उसे अपनी गर्लफ्रैंड बताया। बताया कि उन दोनों के बीच में पांच साल से संबंध है। उसने कहा कि उसने घर वालों की इज्जत के लिए ये निकाह किया है। पीड़िता हिना मालिक ने बताया कि मैं फिर भी उसका टॉर्चर सहती रही। लगा कि वो सुधर जाएगा। घर वालों ने निकाह में करीब 30 लाख रुपये खर्च किए थे। ऐसे मे मैं उनसे और पैसे कैसे मांग सकती थी।

यह भी पढ़े Video : सात फेरों से पहले धरने पर बैठी दुल्हन, सन्न रह गए अधिकारी

मैं पति का टॉर्चर सकती रही। लेकिन बाद में उसने मुझे घर से निकाल दिया। मैं तब से मायके में रह रही हूं। सोचा अब दानिश मुझे बुला लेगा, लेकिन वो दहेज की मांग पर अभी तक अड़ा हुआ है। कह रहा है कि 20 लाख रुपये चाहिए। हिना ने बताया कि जब उसके परिवार वाले 20 लाख रुपयों की व्यवस्था नहीं कर पाए तो दानिश और उसके परिजनों ने मारपीट की। इस मामले में पुलिस आरोपी पति समेत अन्य ससुराल वालों के रिपोर्ट दर्ज कर मामले जांच कर रही है।

यह भी पढ़े Ballia News : घर से काम-धंधे की बात बताकर निकले युवक की ट्रेन से कटकर मोत

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया : सरकारी गेहूं क्रय केद्रों के प्रति दिलचस्पी नहीं ले रहे किसान, सामने आ रही ये वजह बलिया : सरकारी गेहूं क्रय केद्रों के प्रति दिलचस्पी नहीं ले रहे किसान, सामने आ रही ये वजह
बैरिया, बलिया : प्रदेश सरकार द्वारा चालू वित्तीय वर्ष 2025 में गेहूं के खरीद का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए...
चंद्रशेखर हॉफ मैराथन को ऐतिहासिक बनाने के लिए बनाई गई समितियां, बांटी गई अलग-अलग जिम्मेदारी 
बलिया में महिला से अनोखी उचक्कागिरी, गिरा नोट दिखाकर उड़ाया 1.5 लाख का गहना
बलिया पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक : अस्पतालों की व्यवस्था चाक-चौबंद करने का निर्देश, इन विन्दुओं पर रहा विशेष फोकस
शिक्षा के साथ अनुशासन और नैतिकता का भी संवर्धन करता हैं राधाकृष्ण एकेडमी : एडीएम
बलिया में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ : शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब,  हाथों में कलश ले झूम उठे श्रद्धालु
बलिया और गाजीपुर को राजधानी के लिए मिली स्पेशल ट्रेन, देखें समय-सारिणी और रूट