‘तू इसकी तरह सुंदर नहीं…’, सुहागरात पर दुल्हन को पति ने दिखाई गर्लफ्रेंड की फोटो, फिर....

‘तू इसकी तरह सुंदर नहीं…’, सुहागरात पर दुल्हन को पति ने दिखाई गर्लफ्रेंड की फोटो, फिर....

UP News : यूपी के बुलंदशहर जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां सुहागरात की सेज पर दूल्हे ने दुल्हन को न सिर्फ अपनी प्रेमिका की तस्वीर दिखाई, बल्कि यह भी कह दिया कि उसे उसका (दुल्हन का) चेहरा पसंद नहीं आया। मैंने अपने घर वालों की इज्जत के लिए तुमसे निकाह किया है। मैं ये शादी अब तोड़ दूंगा। फिर भी तुम मेरे साथ संबंध बनाए रखना चाहती हो तो अपने घर से 20 लाख रुपये लेकर आओ। दुल्हन ने ऐसा करने से मना कर दिया तो उसने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। शुक्रवार को दुल्हन ने दूल्हे और उसके परिजनों के खिलाफ बुलंदशहर कोतवाली देहात में रिपोर्ट दर्ज कराई।

महिला कोतवाली देहात में क्षेत्र के अनूपशहर रोड स्थित आनंद विहार कॉलोनी की रहने वाली हिना मलिक है। महिला ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 5 दिसंबर साल 2022 को गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी के दानिश मलिक से उसका निकाह हुआ था। निकाह के बाद दूल्हे के घर पर उसकी मुंह दिखाई की रस्म की जा रही थी। इसके बाद सुहागरात पर उसके पति ने उसके चेहरे से घूंगट हटाया तो कहा कि उसे उसका चेहरा पसंद नहीं आया, फिर उसके पति ने उसे अपने फोन में एक लड़की की फोटो दिखाई।

दानिश ने उसका नाम मुस्कान बताते हुए उसे अपनी गर्लफ्रैंड बताया। बताया कि उन दोनों के बीच में पांच साल से संबंध है। उसने कहा कि उसने घर वालों की इज्जत के लिए ये निकाह किया है। पीड़िता हिना मालिक ने बताया कि मैं फिर भी उसका टॉर्चर सहती रही। लगा कि वो सुधर जाएगा। घर वालों ने निकाह में करीब 30 लाख रुपये खर्च किए थे। ऐसे मे मैं उनसे और पैसे कैसे मांग सकती थी।

यह भी पढ़े Ballia में दलित किशोरी का अपहरण, मुकदमा दर्ज

मैं पति का टॉर्चर सकती रही। लेकिन बाद में उसने मुझे घर से निकाल दिया। मैं तब से मायके में रह रही हूं। सोचा अब दानिश मुझे बुला लेगा, लेकिन वो दहेज की मांग पर अभी तक अड़ा हुआ है। कह रहा है कि 20 लाख रुपये चाहिए। हिना ने बताया कि जब उसके परिवार वाले 20 लाख रुपयों की व्यवस्था नहीं कर पाए तो दानिश और उसके परिजनों ने मारपीट की। इस मामले में पुलिस आरोपी पति समेत अन्य ससुराल वालों के रिपोर्ट दर्ज कर मामले जांच कर रही है।

यह भी पढ़े AIOCD ने केन्द्रीय मंत्री के सामने रखी देश के 12.40 लाख केमिस्टों की यह प्रमुख मांगें

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

8 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना मंगलवार, पढ़ें आज का राशिफल 8 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना मंगलवार, पढ़ें आज का राशिफल
मेषआज कार्यक्षेत्र में आ रही रुकावटों को आप अपनी सूझबूझ से दूर कर लेंगे। सहयोग और तालमेल बने रहने से...
बलिया में टीम सामवेद ने किया पौधरोपण, दिया यह संदेश
बलिया में सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने मिलाया प्राथमिक शिक्षक संघ के सुर में सुर
Ballia में श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ व महामंडलेश्वर कौशलेन्द्र गिरी पर जानलेवा हमला, चेयरमैन और समर्थकों पर आरोप
बलिया एसपी का बड़ा एक्शन : पैदल हुए थानाध्यक्ष, दरोगा-सिपाही सस्पेंड
शिक्षा के साथ बच्चों को अनुशासन का पाठ भी पढ़ा रहा बलिया का यह सरकारी स्कूल
बलिया में बवाल : मारपीट के दौरान चली गोली, चार घायलों में दो रेफर