‘तू इसकी तरह सुंदर नहीं…’, सुहागरात पर दुल्हन को पति ने दिखाई गर्लफ्रेंड की फोटो, फिर....

‘तू इसकी तरह सुंदर नहीं…’, सुहागरात पर दुल्हन को पति ने दिखाई गर्लफ्रेंड की फोटो, फिर....

UP News : यूपी के बुलंदशहर जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां सुहागरात की सेज पर दूल्हे ने दुल्हन को न सिर्फ अपनी प्रेमिका की तस्वीर दिखाई, बल्कि यह भी कह दिया कि उसे उसका (दुल्हन का) चेहरा पसंद नहीं आया। मैंने अपने घर वालों की इज्जत के लिए तुमसे निकाह किया है। मैं ये शादी अब तोड़ दूंगा। फिर भी तुम मेरे साथ संबंध बनाए रखना चाहती हो तो अपने घर से 20 लाख रुपये लेकर आओ। दुल्हन ने ऐसा करने से मना कर दिया तो उसने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। शुक्रवार को दुल्हन ने दूल्हे और उसके परिजनों के खिलाफ बुलंदशहर कोतवाली देहात में रिपोर्ट दर्ज कराई।

महिला कोतवाली देहात में क्षेत्र के अनूपशहर रोड स्थित आनंद विहार कॉलोनी की रहने वाली हिना मलिक है। महिला ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 5 दिसंबर साल 2022 को गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी के दानिश मलिक से उसका निकाह हुआ था। निकाह के बाद दूल्हे के घर पर उसकी मुंह दिखाई की रस्म की जा रही थी। इसके बाद सुहागरात पर उसके पति ने उसके चेहरे से घूंगट हटाया तो कहा कि उसे उसका चेहरा पसंद नहीं आया, फिर उसके पति ने उसे अपने फोन में एक लड़की की फोटो दिखाई।

दानिश ने उसका नाम मुस्कान बताते हुए उसे अपनी गर्लफ्रैंड बताया। बताया कि उन दोनों के बीच में पांच साल से संबंध है। उसने कहा कि उसने घर वालों की इज्जत के लिए ये निकाह किया है। पीड़िता हिना मालिक ने बताया कि मैं फिर भी उसका टॉर्चर सहती रही। लगा कि वो सुधर जाएगा। घर वालों ने निकाह में करीब 30 लाख रुपये खर्च किए थे। ऐसे मे मैं उनसे और पैसे कैसे मांग सकती थी।

यह भी पढ़े फेसबुक पर शिक्षिका को किया बदनाम, टूटी सगाई

मैं पति का टॉर्चर सकती रही। लेकिन बाद में उसने मुझे घर से निकाल दिया। मैं तब से मायके में रह रही हूं। सोचा अब दानिश मुझे बुला लेगा, लेकिन वो दहेज की मांग पर अभी तक अड़ा हुआ है। कह रहा है कि 20 लाख रुपये चाहिए। हिना ने बताया कि जब उसके परिवार वाले 20 लाख रुपयों की व्यवस्था नहीं कर पाए तो दानिश और उसके परिजनों ने मारपीट की। इस मामले में पुलिस आरोपी पति समेत अन्य ससुराल वालों के रिपोर्ट दर्ज कर मामले जांच कर रही है।

यह भी पढ़े बलिया में फर्जी आईपीएस अधिकारी गिरफ्तार, पुलिस को ऐसे मिली सफलता

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

इंस्पेक्टर ने सर्विस पिस्टल से सिर में गोली मारकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस इंस्पेक्टर ने सर्विस पिस्टल से सिर में गोली मारकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस
जालौन : कुठौंद थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय ने शुक्रवार रात करीब 10 बजे थाना परिसर स्थित आवास में...
6 December Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में संसदीय अध्ययन समिति की बैठक में विभागों की कार्यप्रगति पर मंथन
बलिया में विवाहित प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक जमकर 'खातिरदारी'
Road Accident में युवक ने गंवाई जान, तीन रेफर
Ballia News : फाइनल में कोपवा ने दी पियरिया को मात
Video : बलिया में टक्कर के बाद जली स्कार्पियो, टेम्पो के उड़े परखच्चे, एक की मौत ; पांच रेफर