Video : शराब-हुक्का पार्टी पर पुलिस का छापा, दो महिलाओं समेत 13 गिरफ्तार

Video : शराब-हुक्का पार्टी पर पुलिस का छापा, दो महिलाओं समेत 13 गिरफ्तार

Noida News : नोएडा पुलिस ने सेक्टर-135 के एक फार्महाउस में हो रही पार्टी पर छापेमारी की। पुलिस ने बिना किसी अनुमति के शराब और हुक्का परोसने के आरोप में दो महिलाओं सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया। नोएडा पुलिस को फार्महाउस में अवैध तरीके से आयोजित पार्टी का पता सोशल मीडिया पोस्ट से मिली थी। पुलिस की एक स्पेशल टीम ने शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि को फार्महाउस पर छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध शराब और हुक्का जब्त किया।

सेक्टर 135 के डूब क्षेत्र में बने फार्म हाउस में पुलिस ने छापेमारी कर दो महिलाओं समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया। इस फार्म हाउस पर बिना अनुमति के अवैध पार्टी की जा रही थी। नशे के लिए हुक्का, बीयर और शराब की व्यवस्था की गई थी। पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब और नशे के अन्य सामान जब्त किए हैं। पुलिस के मुताबिक, 17 मई की रात को थाना एक्सप्रेस-वे नोएडा के अन्तर्गत बने एक फार्म हाउस के बारे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हुआ था जिसमें प्रोग्राम बीयर/हुक्का बार का बताया गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राजमहल फार्म हाउस में, जो डूब क्षेत्र सेक्टर-135 में बना है, अनियमित गतिविधि में शामिल 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जिसमें दो महिलाएं शामिल हैं।

 

यह भी पढ़े बलिया में डम्पर से कुचलकर युवती समेत दो की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने रोकी रफ्तार

 

पुलिस को इस पार्टी में पांच स्पीकर, दो स्पीकर स्टैंड, दो डीजे एम्प्लिफायर, एक डीजे लाइट, भिन्न-भिन्न प्रकार के सात हुक्के, 11 डिब्बे तम्बाकू (भिन्न-भिन्न प्रकार का नशीला फ्लेवर) और बड़ी मात्रा में शराब (दो बोतल यूपी मार्का भरी हुई, छह बोतल दिल्ली और हरियाणा मार्का) बरामद हुई है। इस करवाई के दौरान राहुल उर्फ विक्की नाम का एक व्यक्ति फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। नोएडा के एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने डूब क्षेत्र में बने राजमहल फार्म हाउस पर छापेमारी की है जिसमें 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फार्म हाउस के मालिक से पूछताछ में पता चला कि उसने इसके लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ली थी।

Post Comments

Comments

Latest News

Video : बलिया में लक्ष्मी पूजा के दौरान प्रधान और पूर्व प्रधान पक्ष में जमकर मारपीट, पांच गिरफ्तार, पुलिस तैनात Video : बलिया में लक्ष्मी पूजा के दौरान प्रधान और पूर्व प्रधान पक्ष में जमकर मारपीट, पांच गिरफ्तार, पुलिस तैनात
बलिया : रेवती थाना क्षेत्र के अधिसिझुआ गांव में लक्ष्मी पूजा के दौरान प्रधान और पूर्व प्रधान पक्ष में जमकर...
बलिया में दिवंगत रसोईया के पति को सौंपी 50 हजार की सहयोग राशि
सूर्योपासना का महापर्व छठ : यहां जानिएं तिथि, महत्व और संपूर्ण अनुष्ठान
24 October 2025 Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना Friday, पढ़ें आज का राशिफल
पत्नी के टॉर्चर से परेशान युवक ने उठाया खौफनाक कदम, Video में बोला- बस इतनी ही थी जिंदगी
Ballia में राह चलते चाय विक्रेता को झपट ले गई मौत
Ballia में समोसा दुकानदार ने गरम छनौटा से मासूम बालिका को पीटा