महिला मर्डर केस का मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर

महिला मर्डर केस का मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर

लखनऊ : मलिहाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में महिला मर्डर केस का मुख्य आरोपी अजय कुमार मारा गया। अजय पर बनारस से आई 32 वर्षीय महिला की हत्या का आरोप था। यह हत्या दुष्कर्म की कोशिश में महिला का गला घोंटकर की गई थी। डीसीपी पश्चिमी और क्राइम ब्रांच की टीम ने अजय को पकड़ने के लिए महमूद नगर इलाके में घेराबंदी की। इस दौरान अजय ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से घायल अजय को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अजय पर हत्या, लूट और अन्य गंभीर मामलों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज थे। उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया ऑटो रिक्शा भी बरामद कर लिया है। इससे पहले, पुलिस ने अजय के भाई और इस हत्याकांड के मुख्य सह आरोपी दिनेश को गिरफ्तार कर लिया था। 

बता दे कि बुधवार तड़के 3.20 बजे पीड़ित महिला वाराणसी से परीक्षा देकर रोडवेज बस से लखनऊ के आलमबाग बस डिपो पर उतरी। उसे चिनहट स्थित अपने घर आना था। उसने घर के लिए एक ऑटो रिजर्व किया, लेकिन कुछ समय बाद उसके परिजनों से संपर्क टूट गया। पीड़िता के भाई ने स्थानीय थाने में कॉल करके बताया कि उसकी बहन ने कॉल करके बताया था कि उसने घर आने के लिए ऑटो ले लिया है, लेकिन ऑटो चालक उसे गलत दिशा में ले गया है।

यह भी पढ़े सजना है सजना के लिए : बलिया के ज्योतिषाचार्य डॉ. अखिलेश उपाध्याय से जानिएं करवाचौथ की पूजन विधि और शुभ मुहूर्त

मृतका के भाई के अनुसार, उसकी बहन बुधवार सुबह करीब 1:30 बजे वाराणसी से आलमबाग स्टेशन बस से उतरी थी। बहन बस स्टेशन पर पहुंची तो उसने भाई को कॉल किया और बताया आधा घंटे में चिनहट आ जाएंगे। काफी देर इंतजार के बाद भाई ने दोबारा बहन के मोबाइल पर कॉल किया तो पूछा कहां पहुंची तो उसने कहा जानकारी नहीं हो पा रही कहां जा रहे हैं। ऐसे में भाई ने ऑटो ड्राइवर से बात कराने को कहा।

यह भी पढ़े बलिया कोर्ट का बड़ा फैसला : ससुर की हत्या में बहू को उम्रकैद, बेटे दोषमुक्त

ऑटो ड्राइवर ने बहाना बनाया कि मेट्रो का काम चल रहा है। रूट डायवर्ट है, इसलिए दूसरे रास्ते से ला रहे हैं। दोबारा बहन से बात होने पर भाई ने कहा अपनी लाइव लोकेशन भेज दो। भाई ने लाइव लोकेशन देखी, जो मलिहाबाद की तरफ थी। मलिहाबाद की लोकेशन देखते ही अनहोनी की आशंका के चलते भाई ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया। आलमबाग बस स्टेशन पर संपर्क किया और इसके बाद बहन की खोजबीन शुरू हुई। 

वहीं, पुलिस की टीम अंतिम लोकेशन मोहम्मद नगर तालुकेदारी के पास स्थित आम के बाग में पहुंची। वहां पीड़िता अचेतावस्था में मिली। उसको इलाज के लिए केजीएमयू ले जा गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद थाना मलिहाबाद ने परिजनों की तहरीर के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया।

 

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

89 एकड़ में फैला बलिया का ददरी मेला : DM ने साझा की कई अहम जानकारी, मेला का Date भी बढ़ा 89 एकड़ में फैला बलिया का ददरी मेला : DM ने साझा की कई अहम जानकारी, मेला का Date भी बढ़ा
बलिया : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि ददरी मेला बलिया की पहचान है, जिसे भव्यता और पारंपरिक स्वरूप...
वंदे मातरम का 150 वर्ष : बलिया में छात्रों की रैली को डीएम ने दिखाई हरी झंडी
बलिया में SIR को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की कार्यशाला, मिले टिप्स
प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या : नशे की गोलियां खिलाकर नहर में फेंका, ऐसे रची मौत की खौफनाक साजिश
8 November Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें आज का राशिफल
Ballia News : डूबने से 11 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत
Ballia में एकदिवसीय युवा उत्सव में दिखी प्रतिभा की चमक