शिक्षिका को जिन्दा जलाने वाले सिरफिरे प्रेमी की भी मौत

शिक्षिका को जिन्दा जलाने वाले सिरफिरे प्रेमी की भी मौत

प्रतापगढ़ : एक निजी स्कूल की शिक्षिका नीलू यादव (22) की हत्या के आरोपी की भी मौत हो गई। कोहंडौर थाना क्षेत्र की रहने वाली नीलू यादव गुरुवार सुबह अपनी चचेरी बहन के साथ कॉलेज जा रही थी। रास्ते में उनके मामा के बेटे विकास यादव से मुलाकात हुई। बातचीत के दौरान हुई कहासुनी के बाद विकास ने अपने साथ लाए पेट्रोल से नीलू को जिंदा जला दिया। घटना में नीलू की मौत हो गई, जबकि खुद भी बुरी तरह झुलस गए विकास को पहले सीएचसी कोहंडौर और फिर गंभीर हालत में लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां । वहां  उसकी भी मौत हो गई।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शिक्षिका को जलाकर मारने के आरोपी विकास की जेब से मिले सुसाइड नोट से यह सामने आया है कि वह खुद भी मरने के इरादे से आया था। उसने लिखा कि 'जो मन-मस्तिष्क में समाई, वह अब दूसरे की होने जा रही है। बर्दाश्त नहीं हो रहा है। अब नीलू के साथ दुनिया छोड़ने जा रहा हूं।' घटना की सच्चाई तो जांच के बाद ही सामने आएगी। लेकिन सुसाइड नोट एक उलझे हुए प्रेम संबंध की कहानी बता रहा है। आरोपी विकास शादीशुदा है।

सुसाइड नोट में लिखा है कि "घरवालों संग दोस्त उसे माफ कर दें। 8 साल से जिसे अपनी जिंदगी मान लिया था। वह अब दूसरे की होने जा रही है। उसने शादी न करने का वादा भी किया था। उसके कहने पर ही उसने 17 नवंबर 2024 को शादी की थी। लेकिन पत्नी को छोड़कर उसके साथ वह जिंदगी व्यतीत करने के लिए तैयार था। घटना के लिए मैं खुद जिम्मेदार हूं।"

यह भी पढ़े बलिया में फर्जी आईपीएस अधिकारी गिरफ्तार, पुलिस को ऐसे मिली सफलता

चंदौका के क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल पटेल ने बताया कि विकास चंडीगढ़ में अपने पिता के साथ प्राइवेट कंपनी में काम करता था। करीब एक माह पहले वह घर आया था। उसके पिता भी घर पर ही हैं। ग्रामीणों का कहना कि नीलू अपने ननिहाल चंदौका में रहती थी। करीब 6 वर्ष से वह स्कूल में पढ़ाने जाया करती थी। विकास भी एक वर्ष पहले स्कूल में पढ़ाया करता था। इसी दौरान दोनों में नजदीकी हुई। इसकी जानकारी परिवार वालों को नहीं थी। शादी की बातचीत प्रारंभ होने पर करीब 6 माह पहले नीलू ननिहाल से अपने घर आकर रहने लगी।

यह भी पढ़े वंदे मातरम का 150 वर्ष : बलिया में छात्रों की रैली को डीएम ने दिखाई हरी झंडी

Post Comments

Comments

Latest News

Video : बलिया में टक्कर के बाद जली स्कार्पियो, टेम्पो के उड़े परखच्चे, एक की मौत ; पांच रेफर Video : बलिया में टक्कर के बाद जली स्कार्पियो, टेम्पो के उड़े परखच्चे, एक की मौत ; पांच रेफर
बलिया : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से गुजर रहे नेशनल हाईवे 31 पर स्थित हल्दी थाने से 300 मीटर...
ससुराल पहुंचते ही पति से अलग हुई दुल्हन, सुहागरात पर बना तलाक का एग्रीमेंट
बलिया में 8 दिसम्बर को होगी ARP चयन परीक्षा, बीएसए ने जारी की अभ्यर्थियों की सूची
5 दिसम्बर का राशिफल : कैसा रहेगा अपना शुक्रवार, पढ़ें आज का Rashifal
Ballia में बड़े भाई ने कर दिया कांड, छोटा रेफर
चकबंदी कार्यालय की गंदगी और अव्यवस्थाओं पर BALLIA DM सख्त
Ballia News : बूथवार एचडी वोटर्स की सूची राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराने का निर्देश