डोली चढ़ रही थी प्रेमिका, प्रेमी ने कर दिया कांड ; दहल गए लोग

डोली चढ़ रही थी प्रेमिका, प्रेमी ने कर दिया कांड ; दहल गए लोग

UP News : उत्तर प्रदेश के मथुरा में प्रेमिका की शादी होने पर एक अपराधी प्रेमी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई। गुरुवार की रात को उसकी प्रेमिका की शादी थी। कई दिनों से वह प्रेमिका को धमकी दे रहा था। कह रहा था कि दूल्हे को गोली मार देगा। दोस्तों के साथ शराब पीने के बाद सुसाइड किया। घटना हाईवे थाना क्षेत्र के बाकलपुर गांव की है।

इस पर भरतपुर रोड स्थित मैरिज होम पर पुलिस के साये में शादी हो रही थी। आत्महत्या से पहले उसने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर इसके बारे में अपने फॉलोअर्स को जानकारी भी दी थी। पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतक का मोबाइल जब्त कर जांच शुरू कर दी है।


मोनू शर्मा (24) पुत्र ज्ञानी शर्मा निवासी नगला चंद्रभान, हाईवे के खिलाफ जानलेवा हमले, पुलिस पर हमले, आयुध अधिनियम जैसे संगीन धाराओं में छह मुकदमे दर्ज थे। मोनू की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी। पिता रेलवे से रिटायर्ड हैं। चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर का मोनू गलत संगत में पड़ गया और अपराध करने लगा। हाईवे पुलिस के अनुसार हाल में एक वारदात भी हुई थी।

यह भी पढ़े 19 से 40 वर्ष के युवाओं के लिए अच्छी खबर, बलिया में 10 दिसम्बर से इन पदों पर शुरू हो रही भर्ती; देखें पूरा डिटेल्स

इसमें मोनू का नाम आया था। वह 15 दिन से घर से गायब था। उसके संबंध में शिकायत मिली थी कि उसने एक युवती, जिसे वह अपनी प्रेमिका बताता था, उसकी शादी को लेकर आपत्ति जाहिर की थी। युवती व उसके दूल्हे को शादी करने पर गोली मारने की धमकी भी दी थी। इसका ऑडियो भी पुलिस के हाथ लग गया था।

यह भी पढ़े 24 पेज का सुसाइड नोट और 1.21 घंटे के वीडियो में एआई इंजीनियर ने बयां किया दर्द

बृहस्पतिवार को युवती की भरतपुर रोड स्थित एक मैरिज होम में शादी थी। पुलिस इसको लेकर अलर्ट थी। पुलिस के साये में शादी समारोह हो रहा था। तभी रात 10 बजे के करीब सूचना मिली कि मोनू शर्मा ने खुद को सिर में गोली मारकर जान दे दी है। पुलिस बाकलपुर पहुंची। परिजनों को सूचना दी गई। मोनू की मौत से उसकी पत्नी लक्ष्मी सहित पूरा परिवार शोक में डूब गया।

आत्महत्या के संबंध में सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने बताया कि मोनू के युवती को दी गई धमकी को लेकर पुलिस अलर्ट थी। रात 10 बजे पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पुलिस पहुंची। जांच में सामने आया कि मोनू छह-आठ साथियों के साथ शराब पी रहा था। शराब पीने से वह अधिक नशे में हो गया।


इसी दौरान वह इंस्टाग्राम पर लाइव आया और तमंचा निकालकर अपने माथे पर लगा लिया और आत्महत्या की धमकी देने लगा। इसके बाद उसने खुद ही माथे के बीचोबीच गोली मार ली। पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया है। उसकी जांच की जा रही है। वहीं, अभी तक पुलिस को उसकी वह वीडियो हाथ नहीं लगी है। मगर, उसके कई इंस्टाग्राम दोस्तों से बात हुई है, उन्होंने यह वीडियो देखने की बात स्वीकारी है। सीओ के अनुसार मृतक मोनू शर्मा के भाई चिंटू से वार्ता हुई है। उसका कहना है कि लाइव वीडियो को उसने अपने मोबाइल में सुरक्षित कर लिया है।

वह गुजरात में काम करता है। उसके आने पर उससे वीडियो लिया जाएगा। उसके बाद आगे की जांच की जाएगी। मोनू के आपराधिक इतिहास और उसके आपराधिक दोस्तों के गैंग को देखते हुए पुलिस युवती की शादी और सुरक्षा को लेकर बेहद अलर्ट थी। भरतपुर रोड पर लगातार गश्त की जा रही थी। मैरिज होम पर भी पुलिस तैनात रही थी। पुलिस के साये में शादी समारोह संपन्न हुआ।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच
वाराणसी : सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिये तथा अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों...
चर्चित रोहित पाण्डेय हत्याकांड में बलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बलिया बेसिक की खेलकूद प्रतियोगिता का ओवर ऑल चैम्पियन बना सोहांव
बलिया में 30 वर्षीय युवक ने बालिका को बनाया हवस का शिकार, एक्शनमोड में पुलिस
13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे